वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

 कई डॉक्टर के अनुपस्थित होने पर नाराज हुए मंत्री

सुपौल - बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अचानक वीरपुर स्थित ललित नारायण मिश्र अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। मंत्री के अचानक पहुँचते ही ANM ट्रैनिंग सेंटर में चल रहे  अनुमंडलीय अस्पताल में भगदड़ सी मच गई। वहीं मंत्री के आने की खबर पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव और बसंतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह भी मौके पर पहुँच गए। मंत्री बबलू सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों की व्यवस्था को लेकर जहां अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर कुमार वीरेंद्र प्रसाद से सवाल-जवाब किया। वहीं अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित 20 बेडों का भी निरीक्षण किया। चिकित्सकों के गायब रहने के सवाल पर मंत्री ने आस्वस्त किया कि इसकी जाँच करवा कर ऐसे चिकित्सकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नीरज सिंह बबलू - वन एवं पर्यावरण मंत्री

मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने आस्वस्त किया कि उनके विधायक निधि से बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए उनकी ओर से अनुमति पत्र सुपौल के जिला पदाधिकारी को सौंप दी गई है।

 सुभाष चंद्रा- सुपौल

सुपौल में किसी भी खबरों के लिए संपर्क करें - +91 99319 94173 ( सुभाष चंद्रा ) व्हाट्सएप www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns