जाप कार्यकर्ता के निधन पर शैलेन्द्र शेखर सहित अन्य ने जताया शोक

 जाप कार्यकर्ता के निधन पर शैलेन्द्र शेखर सहित अन्य ने जताया शोक

सहरसा - जनअधिकार पार्टी लो0 सहरसा इकाई ने जिले के जाप नेता नॉहट्टा प्रखण्ड पंचायत समिति पूर्व सदस्य,पैक्स अध्यक्ष,व्यपार मण्डल अध्यक्ष अशफाक आलम के असमायिक निधन पर जाप परिवार मर्माहत है,उक्त बातें पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि काफी मिलनसार,मिर्दुभाषी और समाजसेवी थे,उनके निधन पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अब्दुश सलाम,डॉ शैलेश्वर यादव,उपाध्यक्ष हरिहर गुप्ता, नूर आलम,प्रो0 अरबिंद खां, कमलेश्वरी यादव,महासचिव शशि भूषण यादव,मनोज पासवान,देव नारायण उर्फ नुनु यादव,इंदल यादव,सुदिष्ट यादव,श्यामल किशोर सिंह पथिक,प्रदेश मीडिया सेल के दीपक चौखानी जिला अध्यक्ष रंजन यादव,युवा अध्यक्ष समीर पाठक,किसान अध्यक्ष अरबिंद यादव छात्र अध्यक्ष अमित कुमार,युवा शक्ति के विक्रम यादव,अति पिछड़ा के लखन लाल मण्डल सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns