Posts

Showing posts from June, 2021

अपर जिला प्रबंधक ने संचालित कार्यों की ली जानकारी

Image
 अपर जिला प्रबंधक ने संचालित कार्यों की ली जानकारी सहरसा - राज्य खाद्य निगम सहरसा के अपर जिला प्रबंधक मनीष कुमार झा ने शुक्रवार को जिला प्रबंधक अरुण कुमार से जिले में संचालित  कार्यों की जानकारी लिया। मालूम हो कि जिले में संचालित ट्रांसपोर्टिंग , सीएमआर गोदाम , सहित प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत लाभुकों को शत प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध करवाना विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वरीय उपसमाहर्ता सह अपर जिला प्रबंधक मनीष कुमार के अनुसार जिले के संचालित टीपीडीएस गोदाम को प्रातः आठ बजे तक खुलवाया जायेगा जिससे ससमय जनवितरण के दुकान तक खाद्यान्न पहुँच सके। जबकि टीपीडीएस गोदाम पर कार्यरत ट्रांसपोर्टर को एकरारनामा के अनुरूप वाहन भी उपलब्ध करवाना पड़ेगा। हालांकि जिले में आगामी नवंबर तक प्रत्येक राशनकार्ड धारक को प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत मुफ्त खाद्यान्न दिया जाएगा। प्रत्येक राशनकार्ड धराक को एक राशन मुफ्त एवं एक के लिए रुपया देना पड़ेगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जब से चावल की गुणवत्ता पर ध्यान देना शुरू किया है तब से जिले के विभिन्न गोदामों पर गुणवत्तापूर्ण चावल सीएमआर...

सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने में लगी है अवैध शराब कारोबारी

Image
  सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने में लगी है अवैध शराब कारोबारी पुलिस की लगातार दबिश से करोबारी अक्सर हो रहे ग्रिफ्तार सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दो जगहों पर छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने देशी एवं विदेशी शराब व नशीली दवाई बरामद किया है। वहीं इस कारोबार में संलिप्त एक महिला व दो पुरुष कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। शहर के बस स्टैंड में छापेमारी कर उत्पाद पुलिस ने 06 लीटर अवैध चुलाई शराब व नशीली दवा के साथ एक कारोबारी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर शहर के ही चाँदनी चौक वार्ड नं० 20 स्थित मुसो चौधरी के घर में भी छापेमारी कर उत्पाद पुलिस ने अवैध 6.3 लीटर विदेशी शराब व 82.400 लीटर मसालेदार देशी शराब के साथ कारोबारी अमित कुमार चौधरी एवं मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया है। जबकि परिवार के एक शराब व्यवसायी मुसो चौधरी शराब करोबार में संलिप्त रहने के कारण फिलहाल जेल की सलाखों में बन्द है। उत्पाद विभाग द्वारा उक्त छापेमारी में संतोष कुमार श्रीवास्तव, इंद्रमणि, सैफ जवान सहित अन्य उत्पाद सिपाही शामिल थे। राजीब झा - सहरसा

परिवारिक लाभ , पेंशन , राशनकार्ड, कन्या विवाह के लिए प्राप्त आवेदनों का जल्द करें निष्पादन - डीएम

Image
  परिवारिक लाभ , पेंशन , राशनकार्ड, कन्या विवाह  के लिए प्राप्त आवेदनों का जल्द करें निष्पादन - डीएम सहरसा - जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया है कि उनके यहां जितने भी आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निष्पादन करें। उन्होंने पत्र के माध्यम से जिक्र किया कि बिहार लोक सेवाओं का अधिकार 2011 के अंतर्गत जो आवेदन प्राप्त हुए है उनका जल्द निष्पादन किया जाय। प्रखंड स्तर पर राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना , विभिन्न पेंशन योजना , खाद्य एवं उपभोक्ता (राशनकार्ड ) योजना एवं कन्या विवाह योजना के लिए विभिन्न प्रखंड मिलाकर जिले में 737 से अधिक आवेदन लंबित है। प्रखंडों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रखंड मिलाकर राष्ट्रीय परिवारिक लाभ हेतु 74 आवेदन , विभिन्न पेंशन योजना हेतु 237 आवेदन , राशनकार्ड हेतु 413 आवेदन एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु 13 आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि इन सभी आवेदनों को 24 घंटे के अंदर निष्पादित किया जाय। हालांकि जिले के दो प्रखंड सलखुआ एवं सौरबाजार ऐसे प्रखंड है जहां पर एक भी मामले इन से संबंध...

विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक हुआ आयोजित

Image
  विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक हुआ आयोजित सहरसा - भारतीय जनता पार्टी सहरसा की जिला बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार सिंह के संचालन में दिन के 1-बजे से वर्चुअल बैठक की गई।बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अगामी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की जिसमें 21 जून योग दिवस का प्रभारी डॉ शशी शेखर झा सम्राट को बनाया गया है। योग दिवस के अवसर पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता मनोहर उच्च विद्यालय में सुबह 07 बजे उपस्थित होकर योग दिवस में भाग लेंगे।  वहीं 22 जून को डॉ शैलेन्द्र कुमार के नयन ज्योति नेत्रालय रिफ्यूजी चौक बनगांव रोड में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर परिचर्चा का आयोजन  दिन के 01 बजे से आयोजित किया गया है। 23 जून पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर सभी पंचायत के बुथ स्तर पर मनाया जाएगा जिसमें वृक्षा रोपण किया जाएगा इस कार्यक्रम का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष श्यामल पौदार एवं जिला मंत्री राजीव रं...

लूट की घटनाएं नही रुक रही है उनको कंट्रोल करना मेरी प्राथमिकता - डीआईजी

Image
  लूट की घटनाएं नही रुक रही है उनको कंट्रोल करना मेरी प्राथमिकता - डीआईजी  डीआईजी कोशी रेंज ने सुपौल सदर थाना का किया निरीक्षण सुपौल - कोशी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने सुपौल सदर थाना का किया निरीक्षण। निरीक्षण के बाद उन्होंने कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाने में लंबित कांडों का लंबे समय तक समीक्षा किया। प्रणव कुमार प्रवीण - डीआईजी , कोशी रेंज सहरसा कोशी रेंज डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया की हमलोगों मुख्य उद्देश्य है की जिले में हो रहे क्राइम को कंट्रोल करना है। लूट की घटना रुक नही रही है इस पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्रथमिकता है। उन्होंने बताया कि सबसे बढ़िया बात यह भी है कि हमारे पुलिस कांडों का उद्भेदन भी जल्द कर रहे हैं। पुलिस उप महानिरिक्षक ने बताया कि हर कांड का सत्ययता से उद्भेदन होना चाहिए। कांडों के उद्भेदन में विलंब भी नही होनी चाहिए। हालांकि हमारे पुलिस बेहतर कार्य कर रहे है जिस कारण कांडों का उद्भेदन एवं अपराधियों की लगातार ग्रिफ्तारी हो रही है। संवाददाता - सुपौल

सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न की हुई चोरी

Image
  सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न की हुई चोरी सुपौल - जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा प्रखंड एवं ब्लॉक परिसर में अवस्थित सीएमआर गोदाम में खाद्यान्न चोरी का मामला सामने आया था। खाद्यान्न चोरी के बाद एसडीएम मनीष कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया था। घटना के बाद पिपरा थाना में प्रथमिकि दर्ज किया गया। जानकारी हो कि सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक सौरभ कुमार को जिला प्रबंधक ने चार गोदाम की जिम्मेदारी दी हुई है। पिपरा प्रखंड में अवस्थित यह गोदाम गेहूं का था। गोदाम में खाद्यान्न के बैग की गिनती के बाद पता चला कि लगभग तेंतीस बैग की चोरी हुई है। अब किस पैक्स अथवा व्यपार मंडल द्वारा यह गेंहू जमा किया गया था इस में किस की संलिप्तता है यह तो जांचोपरांत के बाद ही सामने आयेगा। हालांकि एसडीएम मनीष के अनुसार मामले को लेकर जांच जारी है। मनीष कुमार,SDM, सुपौल संवाददाता -  सुपौल

सीएमआर गोदाम में जांचोपरांत उतारे जा रहे चावल एवं गेंहू - रविकांत

Image
  सीएमआर गोदाम में जांचोपरांत उतारे जा रहे चावल एवं गेंहू - रविकांत सहरसा - इन दिनों डीलरों के यहाँ सड़ा हुआ चावल का मामला कहीं - कहीं से उभर कर सामने आया था। इन मामले के बाद जिलाधिकारी ने खुद संज्ञान लिया और कई जगहों पर जांच किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। सीएमआर गोदाम में गुणवत्तापूर्ण चावल एवं गेहूं को लेकर साईं गोदाम पटोरी में कार्यरत एजीएम रविकांत ने बताया कि जितने भी गोदाम में चावल एवं गेंहू उतारा जाता है उन सभी की निगरानी की जाती है। उन्होंने बताया कि पैक्स से प्राप्त होने वाले गेंहू एवं राईस से आने वाले चावलों की पहले गुणवत्ता देखी जाती है उनके बाद गोदाम में स्टॉक किया जाता है। हालांकि गोदाम में देखने पर भी बेहतर चावल एवं गेहूं नजर आया जो खुद अपने नेतृत्व में एजीएम रविकांत उतरवाते नजर आए। अब कहाँ से डीलरों के यहाँ सड़ा हुआ चावल बरामद हो रहा है यह जांच का विषय है। वैसे कइयों डीलर के यहां पूर्व से भी सड़ा हुआ अथवा भींगा हुआ चावल हो सकता है जिनको की इस समय मुद्दा बनाने का कोशिश किया जा रहा होगा। मिली जानकारी के अनुसार अगर डीलरों के नवंबर 2020 तक का ओबी जांच हो तो कई डीलर...

बिहार के सभी उपस्वास्थ केंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना के तीसरी लहर से पहले ठीक करें - इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह

Image
बिहार के सभी उपस्वास्थ केंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना के तीसरी लहर से पहले ठीक करें - इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह  पूर्व कैबिनेट मंत्री व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ई0 नरेंद्र कुमार सिंह नीतीश कुमार के है क्लास साथी सहरसा - बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह अपने क्लास साथी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से अपने गाँव के बदहाल स्वास्थ्य केंद्र को ठीक करने का आग्रह किया है। इंजीनियर नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिषी प्रखंड अन्तर्गत मैना हमारा पैतृक गांव है। लेकिन इस गाँव का स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है और इनपर ध्यान देने की निहायत जरूरत है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना का जो स्थित है उस में ऐसे स्वास्थ केंद्र को चुस्त दुरुस्त रखना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस गाँव में उपस्वास्थ्य केंद्र को हलधर सिंह ने अपना जमीन दिया। लेकिन आज तक यहां स्वास्थ विभाग द्वारा सुविधा प्रदान नही किया गया। मेरा कहना है कि बिहार के 08 हजार चार सौ से जो अधिक उपस्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है उन सभी ...

सोनवर्षा प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक के कार्यलय में गड़बड़झाला

Image
  सोनवर्षा प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक के कार्यलय में गड़बड़झाला बड़सम डीलर के विरुद्ध लाभुकों ने दिया आवेदन पूर्व से भी ज0व0प्र0 शिव कुमार गुप्ता के विरुद्ध चल रहा है जांच सहरसा - जिले के सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत बड़सम पंचायत के डीलर शिव कुमार गुप्ता के विरुद्ध दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनवर्षा को आवेदन दिया है। विदित हो कि शिव कुमार के विरुद्ध पूर्व से मानवाधिकार आयोग में जांच चल रहा है। शिव कुमार गुप्ता के विरुद्ध गोपाल प्रसाद यादव ने आवेदन दिया था जो मामला जांच में तब्दील हुआ और आज भी जांच जारी है। जनवितरण प्रणाली विक्रेता शिव कुमार गुप्ता के मामले में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यलय से जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विषय में पत्र भेजा और जांच करने का निदेश दिया।  जिलाधिकारी ने आपूर्ति पदाधिकारी ने जिक्र किया कि प्रसंग - निबंधक बिहार मानवाधिकार आयोग पटना के पत्रांक बीएचआरसी फाइल नंबर 4762/4/29/2020 225दिनांक 05 जनवरी 2021 को जांच करें। जिलाधिकारी के निदेश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी- सोनवर्षा , विकास कुमार जिला समन्वयक जिला आपूर्ति क...