सोनवर्षा प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक के कार्यलय में गड़बड़झाला
सोनवर्षा प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक के कार्यलय में गड़बड़झाला
बड़सम डीलर के विरुद्ध लाभुकों ने दिया आवेदन पूर्व से भी ज0व0प्र0 शिव कुमार गुप्ता के विरुद्ध चल रहा है जांच
सहरसा - जिले के सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत बड़सम पंचायत के डीलर शिव कुमार गुप्ता के विरुद्ध दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनवर्षा को आवेदन दिया है। विदित हो कि शिव कुमार के विरुद्ध पूर्व से मानवाधिकार आयोग में जांच चल रहा है। शिव कुमार गुप्ता के विरुद्ध गोपाल प्रसाद यादव ने आवेदन दिया था जो मामला जांच में तब्दील हुआ और आज भी जांच जारी है। जनवितरण प्रणाली विक्रेता शिव कुमार गुप्ता के मामले में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यलय से जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विषय में पत्र भेजा और जांच करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने आपूर्ति पदाधिकारी ने जिक्र किया कि प्रसंग - निबंधक बिहार मानवाधिकार आयोग पटना के पत्रांक बीएचआरसी फाइल नंबर 4762/4/29/2020 225दिनांक 05 जनवरी 2021 को जांच करें। जिलाधिकारी के निदेश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी- सोनवर्षा , विकास कुमार जिला समन्वयक जिला आपूर्ति कार्यलय सहरसा , श्री ओम कुमार प्रखंड समन्वयक सोनवर्षा को इस संबंध में जांच का आदेश दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत जनवितरण प्रणाली को जो पिछले वर्ष प्रवासी का खाद्यान्न मिला था उनका भी गबन कर लिया गया। सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत जो जनवितरण दुकान है उनको पिछले वर्ष कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान देने हेतु दिया गया। लेकिन प्रवासी उस कदर मौजूद नही हुए और उन खाद्यान्न का डीलरों द्वारा गबन कर लिया। वैसे इस मामले की जब जांच होगी तब पता चलेगा किया हकीकत है। वहीं एक तस्वीर भी प्रखंड आपूर्ति कार्यलय सोनवर्षा कार्यलय से वायरल हुई है जिसमें यह देखा गया है कि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति निरीक्षक के बदले अन्य व्यक्ति उनके कुर्शी पर बैठ कर आपूर्ति कार्यलय का कार्य संपादन करते हैं हालांकि इस वायरल तस्वीर की पुष्टि www.koshizone.com नही करता है। इन दिनों जब से सोनवर्षा प्रखंड में आपूर्ति निरीक्षक श्री घनानंद पहुँचे है तब से लगातार जांच भी किया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी डीलर के खिलाफ कोई अग्रतर कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारी को पत्र समर्पित नही किया गया है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment