सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न की हुई चोरी
सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न की हुई चोरी
सुपौल - जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा प्रखंड एवं ब्लॉक परिसर में अवस्थित सीएमआर गोदाम में खाद्यान्न चोरी का मामला सामने आया था। खाद्यान्न चोरी के बाद एसडीएम मनीष कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया था। घटना के बाद पिपरा थाना में प्रथमिकि दर्ज किया गया। जानकारी हो कि सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक सौरभ कुमार को जिला प्रबंधक ने चार गोदाम की जिम्मेदारी दी हुई है। पिपरा प्रखंड में अवस्थित यह गोदाम गेहूं का था। गोदाम में खाद्यान्न के बैग की गिनती के बाद पता चला कि लगभग तेंतीस बैग की चोरी हुई है। अब किस पैक्स अथवा व्यपार मंडल द्वारा यह गेंहू जमा किया गया था इस में किस की संलिप्तता है यह तो जांचोपरांत के बाद ही सामने आयेगा। हालांकि एसडीएम मनीष के अनुसार मामले को लेकर जांच जारी है।
मनीष कुमार,SDM, सुपौल
संवाददाता - सुपौल
Comments
Post a Comment