लूट की घटनाएं नही रुक रही है उनको कंट्रोल करना मेरी प्राथमिकता - डीआईजी
लूट की घटनाएं नही रुक रही है उनको कंट्रोल करना मेरी प्राथमिकता - डीआईजी
डीआईजी कोशी रेंज ने सुपौल सदर थाना का किया निरीक्षण
सुपौल - कोशी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने सुपौल सदर थाना का किया निरीक्षण। निरीक्षण के बाद उन्होंने कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाने में लंबित कांडों का लंबे समय तक समीक्षा किया।
प्रणव कुमार प्रवीण - डीआईजी , कोशी रेंज सहरसा
कोशी रेंज डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया की हमलोगों मुख्य उद्देश्य है की जिले में हो रहे क्राइम को कंट्रोल करना है। लूट की घटना रुक नही रही है इस पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्रथमिकता है। उन्होंने बताया कि सबसे बढ़िया बात यह भी है कि हमारे पुलिस कांडों का उद्भेदन भी जल्द कर रहे हैं। पुलिस उप महानिरिक्षक ने बताया कि हर कांड का सत्ययता से उद्भेदन होना चाहिए। कांडों के उद्भेदन में विलंब भी नही होनी चाहिए। हालांकि हमारे पुलिस बेहतर कार्य कर रहे है जिस कारण कांडों का उद्भेदन एवं अपराधियों की लगातार ग्रिफ्तारी हो रही है।
संवाददाता - सुपौल
Comments
Post a Comment