आपूर्ति पदाधिकारी ने कई टीपीडीएस गोदाम का किया निरक्षण
आपूर्ति पदाधिकारी ने कई टीपीडीएस गोदाम का किया निरक्षण
SAHARSA - जिला आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार झा जिले के कई टीपीडीएस गोदाम का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार डीएसओ चंदन झा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित टीपीडीएस गोदाम निरीक्षण किया जहां ससमय गोदाम नही खुला था। हालांकि टीपीडीएस गोदाम सत्तरकटैया एवं कहरा दोनों का एक ही सहायक प्रबंधक है जिस कारण लेट लतीफी की बाद सामने आयी। हालांकि इस संबंध में सहायक प्रबंधक दीपक ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी ने विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए। डीएसओ चंदन झा यहीं नही रुके सत्तरकटैया के बाद वह महिषी टीपीडीएस गोदाम का जांच किये जहां सहायक प्रबंधक चंदन चौधरी अनुपस्थित पाए गये। हालांकि उनसे जब इस संबंध में दूरभाष पर बात हुई तो पता चला वह किसी अति आवश्यक कार्य से अनुपस्थित थे। दो टीपीडीएस गोदामों की जांच के बाद आपूर्ति पदाधिकारी चंदन झा नवहट्टा टीपीडीएस गोदाम का जांच किया एवं सहायक प्रबंधक प्रमोद मंडल को कई दिशा निर्देश दिए। हालांकि विभिन्न जगहों के जांच में किया खामियां पाए यह कहना मुश्किल होगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment