अनुमंडल के अंदर संचालित अवैध दुकान पर जल्द चलेगा बुलडोजर - एसडीओ
अनुमंडल के अंदर संचालित अवैध दुकान पर जल्द चलेगा बुलडोजर - एसडीओ
SAHARSA - सदर अनुमंडल कार्यलय के अंतर्गत संचालित अवैध दुकान पर जल्द बुलडोजर चलाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले सदर अनुमंडल के तत्कालीन सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने अनुमंडल के भीतर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई किया था। लेकिन धीरे धीरे दुकानदारों ने पुनः अपना दुकान बना लिया और अतिक्रमण कर लिया। अतिक्रमणकारी का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि पहले सिविल कोर्ट जाने वाली सड़क के पूर्व दुकानदार अतिक्रमण कर दुकान चलाते थे। लेकिन इस बार अतिक्रमणकारी ने ऐसा रुख अख्तियार किया है कि महिला हेल्पलाइन कार्यलय , उपभोक्ता कार्यालय आदि के आगे में अपना दुकान अवस्थित कर लिया है। अनुमंडल कार्यलय के भीतर एवं महिला हेल्पलाइन कार्यलय के आगे की एक तस्वीर उभर कर सामने आई है जहां विजय फोटो स्टेट लेमिनेशन एवं स्टूडियो लिखा है उस दुकान में जिला परिवहन कार्यलय के कई कागजात मौजूद है। वैसे इस दुकान के तस्वीर एवं अन्य कागजात की पुष्टि हमारी वेबसाइट www.koshizone.com नही करती है। लेकिन जिस तरह अतिक्रमणकारी अतिक्रमण की और अग्रसर हो रहे है उससे यही उम्मीद लगाई जा रही है कि अनुमंडल कार्यलय के अंदर इन अतिक्रमणकारी का बोलबाला हो जायेगा। शहर के विभिन्न हिस्सों में तो अतिक्रमण है ही लेकिन कार्यलय के भीतर इन अतिक्रमणकारी पर पुनः एक बार विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करना जरूरी है जिससे इन अतिक्रमणकारी का मनोबल टूट सके।
संभुनाथ झा - सदर एसडीओ सहरसा
अनुमंडल कार्यलय के भीतर जितने भी दुकानदार अवैध रूप से अपना दुकान संचालन कर रहे है उनलोगों के ऊपर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिस व्यक्ति को दुकान अनुमंडल के भीतर आवंटित किया गया था उनके अलावे कोई अवैध रूप से दुकान का संचालन नही करेगें। अगर अवैध रूप से दुकान संचालित है तो जांच करवा कर उनलोगों को हटाया जायेगा एवं सख्ती के प्रयोग किया जायेगा
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment