जनवितरण दुकान पर लगेगी प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त खाद्यान्न देने वाली फ्लैक्स बैनर
जनवितरण दुकान पर लगेगी प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त खाद्यान्न देने वाली फ्लैक्स बैनर
SAHARSA - जिले में 938 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली खाद्यान्न की जानकारी फ्लैक्स एवं बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं की दी जायेगी। जानकारी हो कि पिछले वर्ष भी जब कोरोना ने दस्तक दिया तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मुफ्त खाद्यान्न दिया गया था। लेकिन पुनः जब कोरोना का दूसरा लहर शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया कि प्रत्येक राशनकार्ड धारक को दिवाली तक मुफ्त खाद्यान्न दिया जाय। इसी कड़ी में माह मई 2021 में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को बिहार सरकार एवं प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त खाद्यान्न दिया गया। जबकि माह जून 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त एवं बिहार सरकार द्वारा निर्धारित दर प्रत्येक राशनकार्ड धराक को दुगुना खाद्यान्न दिया जा रहा है। यह खाद्यान्न आगामी माह नवंबर 2021 तक लोगों को दिया जायेगा। सरकार द्वारा मुफ्त खाद्यान्न की जानकारी आम आवम एवं उपभोक्ताओं तक पहुँचे इसके लिए जिले के 938 जनवितरण प्रणाली विक्रेआतों के दुकान पर फ्लैक्स एवं बैनर लगाया जायेगा जिससे आम आवम एवं राशनकार्ड धारक समझे कि मुफ्त खाद्यान्न सरकार द्वारा दिया गया है। हालांकि इस संबंध में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहरसा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरीबख्तियारपुर को पत्र प्रेषित किया है और दोनों अनुमंडल द्वारा अग्रसर कार्य किया जाएगा तब जनवितरण के दुकान तक बैनर पहुँचेगी। पत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अनुमंडल अन्तर्गत 688 एवं सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अन्तर्गत 250 दुकानों पर यह फ्लैक्स एवं बैनर प्रदर्शित की जायेगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment