बकरीद पर्व पर सामूहिक नवाज एवं सावन में मंदिरों के भीतर पूजा पर रोक - डीएम
बकरीद पर्व पर सामूहिक नवाज एवं सावन में मंदिरों के भीतर पूजा पर रोक - डीएम
जमुई - जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना का प्रकोप लगभग थम गया है। महामारी की धार भोथर होने के बाद कई क्षेत्रों में स्थिति सामान्य होने लगी है। हालांकि इसका खतरा अब तक पूरी तरह से टला नहीं है। कोरोना की रोकथाम और इससे बचाव के लिए बार - बार सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन किए जाने की हिदायत दी जा रही है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने इसी संदर्भ में कहा कि इस साल बकरीद और सावन में मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के मद्देनजर सामूहिक नमाज करने और मंदिर में पूजा - अर्चना पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने आगे कहा कि इन अवसरों पर काफी भीड़ से कोरोना के फैलाव में वृद्धि संभव है , इसलिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। डीएम सिंह ने सरकार के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार बकरीद पर्व की नमाज सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजानिक समारोह का आयोजन नहीं किया जा सकेगा , इस पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने सावन में लगने वाले श्रावणी मेला पर भी पाबंदी लगाए जाने की बात बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक हर प्रकार के सार्वजनिक मेला अथवा समारोह पर पाबंदी रहेगी। श्री सिंह ने कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइंस की चर्चा करते हुए कहा कि अगामी 06 अगस्त तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे अतः मंदिरों में पूजा अर्चना और कांवर यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी सिंह ने सावन की पहली सोमवारी से ही मंदिरों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए जाने की जानकारी दी।
निरंजन - जमुई
Comments
Post a Comment