सहायक प्रबंधक से आपूर्ति निरीक्षक ने पूछा स्पस्टीकरण

 सहायक प्रबंधक से आपूर्ति निरीक्षक ने पूछा स्पस्टीकरण

SAHARSA - जिले के नवहट्टा प्रखंड अन्तर्गत  संचालित टीपीडीएस गोदाम नवहट्टा के सहायक प्रबंधक प्रमोद मंडल को प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पस्टीकरण पूछा है। आपूर्ति निरीक्षक ने जिक्र किया है कि आपके द्वारा जनवितरण दुकान तक विना वजन खाद्यान्न भेजे जाने का मामला सामने आया है। जो काफी खेदजनक है एवं काफी चिंताजनक है यही नही यह नियम के प्रतिकूल भी है। उन्होंने जिक्र किया है कि किस परिस्थिति में ऐसा कृत किया जा रहा है यह जानकारी पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर इनका जवाब समर्पित किया जाय। अन्यथा आपके विरुद्ध वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित किया जायेगा। 

सहायक प्रबंधक ने आपूर्ति निरीक्षक सह बीडीओ को दिया जवाब

सहायक प्रबंधक बीएसएफसी नवहट्टा ने स्पस्टीकरण का ससमय जवाब देते हुए जिक्र किया कि यह सभी आरोप तथ्यहीन एवं मनगढ़ंत है। उन्होंने बताया कि वजन करके खाद्यान्न डीएसडी ट्रांसपोर्टर को दिया जाता है। प्रखंड के किसी डीलर द्वारा डीएसडी पर एवं उनके माध्यम से कोई शिकायत अब तक नही आया है। अतः यह झूठा एवं बेबुनियाद आरोप है। सहायक प्रबंधक ने अपने दिए जवाब में जिक्र किया कि आप अपने माध्यम से सभी जनवितरण प्रणाली को आदेश दें कि कोई भी जनवितरण प्रणाली दुकानदार एवं उनके प्रतिनिधि गोदाम परिसर में आकर काम में बाधा उत्त्पन नही करें। जब ये लोग आ जाते हैं तो हंगामा करने लगते है जिससे काम में बाधा उत्पन्न हो जाती है। अगर ऐसा हुआ तो सरकार की महत्वपूर्ण योजना एवं प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना ससमय जनवितरण दुकान तक नही पहुँच पायेगा। यही नही जुलाई माह का खाद्यान्न भी ससमय वितरण नही कर पायेंगे। बरहाल इस माह 25 जुलाई तक जनवितरण प्रणाली के दुकान तक खाद्यान्न पहुँचाने का सरकार ने आदेश जारी किया है। अब कब तक सभी दुकानदार को खाद्यान्न मिलता है यह कहना मुश्किल होगा। नवहट्टा में तटबंध के भीतर खाद्यान्न जाने से सभी को परेशानी उठानी पड़ती है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

  1. सहायक प्रबंधक बिल्कुल झूठ बोल रहा है कि डीलर को खाद्यान्न तोल के दिया जाता है

    ReplyDelete
  2. सहायक प्रबंधक बहुत झूठ बोल रहे हैं। खाधान्न तौल कर नहीं दिया जाता है। जो पैसा देता है उसको उसना चावल दिया जाता है जो नहीं देता है उसे सड़ा गला अरवा दिया जाता है। Agm द्वारा बोला जाता हैं कि जो करना है करो।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns