शहर में दो बैध एवं आधे दर्जन अवैध बस स्टेंड का हो रहा संचालन
शहर में दो बैध एवं आधे दर्जन अवैध बस स्टेंड का हो रहा संचालन
SAHARSA - जिले के दस प्रखंड का मुख्यालय शहर सहरसा में दो बैध एवं लगभग आधे दर्जन अवैध बस एवं ओटो स्टैंड संचालित होने के कारण जाम की समस्या अत्यधिक दिन व दिन विकराल होती जा रही है। जानकारी के अनुसार गंगजला चौक स्थित एक बस स्टैंड संचालित है एवं दूसरा पुरानी बस स्टैंड जिनको की पुनः नव निर्मित किया गया है और सुपर बाजार के समीप इनका संचालन होता है।
अवैध बस एवं ओटो स्टैंड
शहर के लगभग आधे दर्जन जगहों पर बस कम एवं ओटो वाले द्वारा अवैध स्टैंड लगाए जाने की सूचना उपलब्ध हो रही है। इन अवैध स्टैंड के कारण शहर में जाम की समस्या और विकराल हो गयी है। इन जगहों पर अवैध स्टैंड की सूचना प्राप्त है उसमें वीर कुंवर सिंह चौक , महावीर चौक से आगे , रिफ्यूजी कॉलोनी , चांदनी चौक , तिवारी चौक , कॉलेज गेट जैसे आदि जगह शामिल हैं। एक तरह जहां शहर के कई रेलवे फाटक पर घंटो जाम लगता है और लोग परेशान एवं हलकान रहते हैं। वही दूसरी तरफ शहर के लगभग अवैध बस एवं ओटो स्टैंड भी शहर में जाम की समस्या को भयानक रूप से उत्त्पन करती है। बीते दिनों पहले जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों के साथ बैठक कर पटना जाने वाली गाड़ी को नव निर्मित बस स्टेंड में लगाने को कहा था। लेकिन अब भी पटना जाने वाली बस गंगजला चौक स्थित बस स्टैंड में ही लगती है। बरहाल नव नियुक्त कार्यपालक अभियंता नगर परिषद सहरसा इस मामले को किस रूप में देखती है और किया समाधान निकालती है अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment