Posts

Showing posts from August, 2021

श्रीकांत लाभ जी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन

Image
  श्रीकांत लाभ जी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन सहरसा - जिले के गांधी पथ स्थित महाराज कॉम्प्लेक्स में फेयर प्राईस डीलर एसोशिएसन के संस्थापक सह पटना उच्य न्यायालय के वकील श्रीकांत लाभ जी के पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के आयोजन पर जिले के तमाम जनवितरण प्रणाली विक्रेता एकत्रित हुए और श्रीकांत जी के तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित किए। सभा आयोजन के बाद जिला अध्यक्ष मोहम्द सलीम ने बताया कि श्रीकांत जी के द्वारा लागू किया नियम आज हम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं संघ के जिलाउपाध्यक्ष सोनू सिंह ने बताया श्रीकांत जी के अधूरे सपने को हर हाल में पूरा किया जायेगा। फेयर प्राईस डीलर एसोशिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने बताया कि श्रीकांत लाभ जी के सपने को हर हाल में पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज अगर डीलरों के साथ कोई समस्या होगी तो उनके लिए संघ मजबूती से खड़ा रहेगा। यही नही सुमन ने बताया कि पंचायती राज चुनाव के बाद एक बार फिर डीलर संघ ने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष - सुनील कुमार सुमन इस...

पस्तपार के जनता की एक ही नारा दीपेश कुमार हो मुखिया हमारा

Image
  पस्तपार के जनता की एक ही नारा दीपेश कुमार हो मुखिया हमारा सहरसा - जिले के चर्चित पर्यटन स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर के पास लगभग दर्जनों युवकों एवं बुजुर्गों ने मीडिया के द्वारा पंचायतीराज चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि " पस्तपार पंचायत के जनता की एक ही नारा दीपेश कुमार हो मुखिया हमारा "  सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है और जिले के दस प्रखंड में दूसरी चरण से लेकर ग्यारवीं चरण तक पंचायत में चुनाव करवाया जायेगा। इसी कड़ी में नवम चरण में जिले के महिषी प्रखंड अन्तर्गत चुनाव होगा। महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत अन्तर्गत चुनावी गतिविधि जारी है। हालांकि वर्तमान में पंचायत के मुखिया राहुल राज है लेकिन इनके ऊपर कई तरह के आरोप पंचायत के लोगों ने लगाया है। यही नही पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी अशोक एवं रानी देवी ने निर्वाचन आयोग तक को मुखिया के गतिविधि पर आरोप लगा कर पत्र प्रेषित किया था।  निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र प्राप्ति के बाद सरकार के तत्कालीन उप सचिव ने जिलाधिकारी को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित कर जांच का जिक्र किया था।  हालांकि उथल पुथल पंचायत में...

जनता ले लिया विचार अबकी बार अंजय कुमार

Image
  जनता ले लिया विचार अबकी बार अंजय कुमार सहरसा - सहरसा जिले के एक ऐसे समाजिक कार्यकर्ता जिनके बारे में जनता ने स्वतः निर्णय लिया है कि अबकी बार परिवर्तन करेगें और अपने पंचायत का प्रधान अंजय कुमार को बनाना है। पंचायत के विपिन कुमार ने बताया कि पंचायत का कमान ऐसे लोगों को सौंपना है जो सुख दुःख में खड़ा उतरे। जनता का योजना जनता को समर्पित रहेगी - अंजय जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत भेलवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंजय कुमार एक कुशल समाजिक कार्यकर्ता हैं पंचायत वासी के साथ यह हमेशा खड़ा उतरते रहते हैं। दर्जनों लोगों से मिलने पर पंचायत के आम आवम ने एक शुर में एक साथ यह नारा दिया और बताया कि जनता ने लिया है विचार अबकी बार अंजय कुमार। गणेश यादव , महेंद्र यादव , लालू यादव , गोमती देवी , देबकी देवी , राहुल कुमार आदि ने बताया कि चौथे चरण में चुनाव होगा और अंजय कुमार अपार बहुमत से जीतेगें। हालांकि कौन जीतेगें और कौन हारेगें इन बातों की पुष्टि हमारी वेबसाइट कोशी जोन नही करती है। लेकिन समाजिक कार्यकर्ता के अलावे कई और प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जनता किसको अपना नेता चुनती है ये तो वक़्त ही ...

डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर दिया दिशा निर्देश

Image
डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर दिया दिशा निर्देश द्वितीय चरण से लेकर ग्यारवीं चरण तक होगा पंचायतों में चुनाव ,  सहरसा - जिले के दस प्रखंड में होने वाले पंचायतीराज चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी जानकारी साझा किया। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण से लेकर ग्यारवीं चरण तक सहरसा के दस प्रखंड में अगल अगल तिथियों को पंचायत चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में  पहले कहरा प्रखंड , तीसरे चरण में पतरघट , चौथे में सत्तरकटैया , पांचवी में सौरबाजार , छठे में सोनवर्षा , सातवीं में बनमा इटहरी , आठवीं में सिमरीबख्तियारपुर , नोवीं में महिषी , दशमी में सलखुआ एवं सबसे अंतिम चरण में नवहट्टा प्रखंड में चुनाव होगा।  दशहरा , दिवाली , छठ में भी जारी रहेगा चुनावी हलचल क्रमांक - चरण - प्रखंड - मतदान तिथि 1.    द्वितीय -  कहरा - 29.09.2021    2.    तृतीय -     पतरघट - 08.10.2021 3.    चतुर्थ -      सत्तरकटैया - 20.10.2021 4.    पंचम -      सौरबा...

क्षेत्र का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता - संजय

Image
  क्षेत्र का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता - संजय सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत पटोरी पंचायत से आगमी चुनाव में चुनाव लड़ने वाले पंचायत समिति पद के भावी प्रत्याशी संजय कुमार चौधरी ने तय किया कि अगर जनता का साथ मिला तो पंचायत का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सरकार की जितनी योजना है उनको धरातल पर उतारने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि पटोरी पंचायत में जो विभिन्न जगहों पर मछली एवं मांस का दुकान लगता है उनके लिए स्थाई समाधान निकलूंगा और इन लोगों को नियमित बाजार होगा। संजय ने बताया कि पंचायत की जितनी सड़क है उनके लिए तमाम योजना लागू कर तंदुरुस्त करूंगा और एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ने का काम करुंगा। संजय कुमार चौधरी ने यह भी बताया कि पंचायत के जितने दलित , शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लोग है उनलोगों तक सरकार की तमाम योजनाओं को पहुँचाने का प्रयास करूंगा। संजय ने यह भी बताया कि पंचायत के तमाम महादलित को सरकारी लाभ मिले इनके लिए सरकार से ऊपर तक लडूंगा और उनको उनका वाजिब हक दिलाऊंगा। वैसे पटोरी पंचायत के जनता भी संजय के साथ है लेकिन चुनाव के दौरान ऊ...