क्षेत्र का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता - संजय

 क्षेत्र का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता - संजय

सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत पटोरी पंचायत से आगमी चुनाव में चुनाव लड़ने वाले पंचायत समिति पद के भावी प्रत्याशी संजय कुमार चौधरी ने तय किया कि अगर जनता का साथ मिला तो पंचायत का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सरकार की जितनी योजना है उनको धरातल पर उतारने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि पटोरी पंचायत में जो विभिन्न जगहों पर मछली एवं मांस का दुकान लगता है उनके लिए स्थाई समाधान निकलूंगा और इन लोगों को नियमित बाजार होगा।

संजय ने बताया कि पंचायत की जितनी सड़क है उनके लिए तमाम योजना लागू कर तंदुरुस्त करूंगा और एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ने का काम करुंगा। संजय कुमार चौधरी ने यह भी बताया कि पंचायत के जितने दलित , शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लोग है उनलोगों तक सरकार की तमाम योजनाओं को पहुँचाने का प्रयास करूंगा। संजय ने यह भी बताया कि पंचायत के तमाम महादलित को सरकारी लाभ मिले इनके लिए सरकार से ऊपर तक लडूंगा और उनको उनका वाजिब हक दिलाऊंगा। वैसे पटोरी पंचायत के जनता भी संजय के साथ है लेकिन चुनाव के दौरान ऊंट किस करवट बैठता है कहना मुश्किल है। लेकिन आम लोगों की राय में संजय युवा है और लोगों के चहेते हैं

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें