पस्तपार के जनता की एक ही नारा दीपेश कुमार हो मुखिया हमारा

 पस्तपार के जनता की एक ही नारा दीपेश कुमार हो मुखिया हमारा

सहरसा - जिले के चर्चित पर्यटन स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर के पास लगभग दर्जनों युवकों एवं बुजुर्गों ने मीडिया के द्वारा पंचायतीराज चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि " पस्तपार पंचायत के जनता की एक ही नारा दीपेश कुमार हो मुखिया हमारा "  सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है और जिले के दस प्रखंड में दूसरी चरण से लेकर ग्यारवीं चरण तक पंचायत में चुनाव करवाया जायेगा। इसी कड़ी में नवम चरण में जिले के महिषी प्रखंड अन्तर्गत चुनाव होगा। महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत अन्तर्गत चुनावी गतिविधि जारी है। हालांकि वर्तमान में पंचायत के मुखिया राहुल राज है लेकिन इनके ऊपर कई तरह के आरोप पंचायत के लोगों ने लगाया है। यही नही पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी अशोक एवं रानी देवी ने निर्वाचन आयोग तक को मुखिया के गतिविधि पर आरोप लगा कर पत्र प्रेषित किया था।  निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र प्राप्ति के बाद सरकार के तत्कालीन उप सचिव ने जिलाधिकारी को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित कर जांच का जिक्र किया था।  हालांकि उथल पुथल पंचायत में होना लाजमी है लेकिन पस्तपार के सुशील महतो , बद्री महतो , सीता देवी , मलिया देवी , संकुतला देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस बार पंचायत का प्रधान दीपेश कुमार को चुना जाएगा और पंचायत के जनता ने यह मन बना लिया है। हालांकि हमारी वेबसाइट किसी के जीत हार की पुष्टि नही करती है। नवीं चरण के चुनाव में लोकतंत्र के महान जनता किसको अपना प्रधान चुनती है अभी बरहाल कुछ भी कहना मुश्किल होगा।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

Comments

  1. कित्ना रुप्या लेके छापे है

    ReplyDelete
  2. लगभग 5000 मिल ही गया होगा

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें