जनता ले लिया विचार अबकी बार अंजय कुमार

 जनता ले लिया विचार अबकी बार अंजय कुमार

सहरसा - सहरसा जिले के एक ऐसे समाजिक कार्यकर्ता जिनके बारे में जनता ने स्वतः निर्णय लिया है कि अबकी बार परिवर्तन करेगें और अपने पंचायत का प्रधान अंजय कुमार को बनाना है। पंचायत के विपिन कुमार ने बताया कि पंचायत का कमान ऐसे लोगों को सौंपना है जो सुख दुःख में खड़ा उतरे।

जनता का योजना जनता को समर्पित रहेगी - अंजय

जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत भेलवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंजय कुमार एक कुशल समाजिक कार्यकर्ता हैं पंचायत वासी के साथ यह हमेशा खड़ा उतरते रहते हैं। दर्जनों लोगों से मिलने पर पंचायत के आम आवम ने एक शुर में एक साथ यह नारा दिया और बताया कि जनता ने लिया है विचार अबकी बार अंजय कुमार। गणेश यादव , महेंद्र यादव , लालू यादव , गोमती देवी , देबकी देवी , राहुल कुमार आदि ने बताया कि चौथे चरण में चुनाव होगा और अंजय कुमार अपार बहुमत से जीतेगें। हालांकि कौन जीतेगें और कौन हारेगें इन बातों की पुष्टि हमारी वेबसाइट कोशी जोन नही करती है। लेकिन समाजिक कार्यकर्ता के अलावे कई और प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जनता किसको अपना नेता चुनती है ये तो वक़्त ही बतायेगा।

RAJEEV JHA - SAHARSA

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें