Posts

Showing posts from September, 2021

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने क्या कहा आप भी सुनें

Image
  पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने क्या कहा आप भी सुनें सहरसा - जिले के दूसरी चरण से ग्यारवीं चरण तक होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण सख्त। क्यूआरटी टीम क्षेत्र में रहेगी एक्टिव एवं हर बूथों पर लगाती रहेगी चक्कर.... लिपि सिंह - पुलिस अधीक्षक सहरसा RAJEEV JHA - SAHARSA किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप)  www.koshizone.com

पंचगछिया की जनता सुमन कुमार सिंह देगी अपना समर्थन ?

Image
  पंचगछिया की जनता सुमन कुमार सिंह देगी अपना समर्थन ? शोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के अनुसार जनता का मिल रहा है समर्थन सहरसा - जिले का सबसे महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाका जहां महात्मा गांधी तक पहुँचे तक विस्मिल्लाह खां की शहनाई तक गूंजी उस इलाके में एक युवा का शोशल मीडिया के माध्यम से अनवरत तस्वीर वायरल हो रहा है। जानकारी हो कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत चुनाव होना है। लेकिन इस चुनाव में सभी पदों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन सत्तरकटैया के पंचगछिया पंचायत से मुखिया पद हेतु चुनाव लड़ने वाले सुमन कुमार सिंह को शोशल मीडिया के माध्यम से अपार समर्थन मिलता दिख रहा है। पंचायत के जो बड़े बुजुर्ग है वह सुमन कुमार सिंह को अपना आशीर्वाद दे रहे है एवं उनको अपना समर्थन देते हुए दिख रहे हैं। आगामी पंचायत चुनाव में किसको जनता अपना समर्थन देती है और किसको सरताज बनाती है कहना मुश्किल होगा लेकिन अब तक जो पोस्ट शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उससे यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि जनता का समर्थन सुमन कुमार सिंह को प्राप्त हो रहा है। मुखिया प्रत्याशी ...

औकाही पंचायत की जनता हर वर्ष बदलती है मुखिया

Image
  औकाही पंचायत की जनता हर वर्ष बदलती है मुखिया दौरमा , दुम्मा , सिसई सहित कई जगहों से है खड़ा हो रहे हैं मुखिया प्रत्याशी सहरसा - सहरसा जिला अन्तर्गत सत्तरकटैया प्रखंड का एक ऐसा पंचायत जो प्रत्येक पंचवर्षीय में अपना मुखिया बदल देते हैं। हालांकि इस बार भी उस पंचायत से कई मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े है और जनता किसको समर्थन देती है कहना मुश्किल होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पंचवर्षीय में औकाही के जनता मालिकों ने पूनम झा को मुखिया बनाया वहीं दूसरे पंचवर्षीय में लालमणि देवी को पंचायत की कमान सौंपी जबकि तीसरे पंचवर्षीय में मुनि देवी को पंचायत का मुखिया बनाया। चौथे पंचवर्षीय चुनाव में पंचायत के जनता जनार्दन ने पुरुष मुखिया के रूप में रणधीर यादव का चयन किया जो कि एक वामपंथी विचार धारा के व्यक्ति है। लेकिन अब पांचवीं पंचवर्षीय चुनाव की कड़ी नजदीक है इस बार औकाही के जनता मालिक किसको अपना मुखिया चुनती है कहना मुश्किल होगा। फिलहाल पंचायत में कई चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जनता के बीच अपना उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। राजीब झा - सहरसा किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क...

मुखिया प्रत्याशी सिकन्दर को मिल रहा है जनता का समर्थन

Image
  मुखिया प्रत्याशी सिकन्दर को मिल रहा है जनता का समर्थन पंचायत का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता -  सिकन्दर कुमार चौधरी सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत पटोरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी सिकंदर चौधरी को जनता का समर्थन मिलने वाला एक तस्वीर सामने आया है। सिकन्दर कुमार चौधरी ने तस्वीर वाले मामले पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस बार मुखिया का प्रत्याशी हूँ और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।  उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी सड़क , पुल , पुलिया , गली नली , स्कूलों को पूर्णतया तंदुरुस्त करने का काम करूँगा। जानकारी को की पिछले पंचवर्षीय में  पंचायत के मुखिया सुरेश चौधरी थे और उनका कोरोना के कारण मौत हो गयी। हालांकि उनके परिवार के साथ भी पंचायत वासी को समर्थन प्राप्त है। सिकन्दर ने जानकारी दिया कि सरकार द्वारा जितनी योजना लागू है उनको हर हाल में धरातल पर उतारूंगा , जनवितरण प्रणाली के दुकानों से लाभुकों को शत प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का प्रयास करूँगा। हाला...

ग्रामीण चिकित्सक के हर समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता - डॉ खुर्शीद आलम

Image
  ग्रामीण चिकित्सक के हर समस्या का समाधान मेरी  पहली प्राथमिकता - डॉ खुर्शीद आलम सहरसा - जिले के हटिया गाछी स्थित कार्यलय में ग्रामीण चिकित्सक के प्रदेश महासचिव डॉ खुर्शीद आलम ने एक बैठक रविवार को आयोजित किया। बैठक में डॉ खुर्शीद आलम ने बताया कि भारत गाँव का देश है। गाँव में अगर आम आवम , गरीब गुरवा बीमाड़ पड़ता है तो उनको यथाशीघ्र ईलाज ग्रामीण डॉक्टर ही करते हैं। ग्रामीण डॉक्टर के कारण आज गाँव के लोग स्वस्थ एवं खुशहाल है। डॉ खुर्शीद आलम - प्रदेश महासचिव , ग्रामीण चिकित्सक संघ डॉ आलम ने जानकारी दिया कि ग्रामीण डॉक्टरों के लिए हमारी संगठन काम कर रही है लगातार बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बात भी कर रही है और सरकार के तरफ से आस्वासन भी प्राप्त हो रहा है। बैठक में ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ रामफल पंडित ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के सभी बाधाओं को दूर करने हेतु संघ समर्पित है। डॉ रामफल पंडित - जिलाध्यक्ष , ग्रामीण चिकित्सक संघ सहरसा उन्होंने बताया कि संगठन का लगातार विस्तार किया जा रहा है संघ को मजबूत किया जा रहा है। डॉ पंडित ...

जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता ने राजद के राज्यसभा सांसद से किया मुलाकात

Image
  जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता ने राजद के राज्यसभा सांसद से किया मुलाकात सहरसा - सहरसा परिसदन में राजद के प्रखर प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा से आत्मीय मुलाकात करने हेतु जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को खगड़िया से सहरसा पहुँचे। खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा अन्तर्गत चौथम प्रखंड से सहरसा आये जदयू कार्यकर्ता कौशल सिंह ने बताया की सांसद मनोज झा के नेतृत्व में हमलोग राजद की सदस्यता को ग्रहण करेगें। उन्होंने बताया कि जदयू सरकार में कार्यकर्ताओं की कहीं पूछ नही है और इसमें सब कुछ गड़बड़ ही गड़बड़ है। कौशल सिंह के साथ आये सैकड़ो कार्यकर्ता ने भी बताया कि आज जिस विभाग में जाइये बिना घुस दिए कोई काम नही होता है। राजद के समय में एक अदना व्यक्ति जब किसी कार्यलय जाता था तो उनका आदर सम्मान होता था। यही नही कार्यकर्ता की सुनी जाती थी और लोगों का कल्याण होता था। लेकिन इस पार्टी में अफ़सरशाही चरम पर है किसी की भी किसी कार्यलय में कुछ नही सुनी जाती है। राजद जमीन से जुड़ी पार्टी है और राजद में कार्यकर्ता को सदा सम्मान मिला है। सैकड़ो के तादात में आये कार्यकर्ता ने सांसद मनोज झा से लंबी बात...

सुजीत कुमार सिंह बने जदयू के जिला महासचिव

Image
  सुजीत कुमार सिंह बने जदयू के जिला महासचिव सहरसा -  जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने अपने पार्टी का जिला महासचिव सुजीत कुमार सिंह को बनाया है। पार्टी ने सुजीत कुमार सिंह पर विस्वास करते हुए उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने जानकारी दिया कि सुजीत कुमार सिंह का पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखकर जिला कार्यकारणी कमिटी का जिला महासचिव बनाया गया है। जानकारी हो कि सिंह हमेशा पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते रहते हैं। Rajeev jha - saharsa

भारतीय रेल से भी बिहार में होता है शराब सप्लाई का खेल

Image
  भारतीय रेल से भी बिहार में होता है शराब सप्लाई का खेल रेल में सफाई का काम करने वाले संवेदक के कर्मी द्वारा होता है इस तरह का व्यपार सहरसा - बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर शराब सप्लाई का मामला सामने आया है। बुधवार को सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के निरीक्षक पंकज कुमार प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता किया और जानकारी दिया कि ट्रेन नंबर 08626 जो रांची हटिया से चलकर विभिन्न स्टेशन होते हुए बिहार के पूर्णिया कोर्ट तक जाती है उस ट्रेन के वातानुकूलित डब्बे से शराब की बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा में की गई है। हालांकि नीरीक्षक पंकज कुमार प्रसाद ने अपने कक्ष में अभियुक्त की ग्रिफ्तारी एवं शराब की बरमादगी दिखाई लेकिन कैमरे पर किसी तरह का प्रतिक्रिया नही दिया। मीडिया द्वारा पूछे गए शराब बरामदगी मामले में नीरीक्षक ने बताता की बयान देने की आधिकारिक सूचना हम लोगों को प्राप्त नही है। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हटिया पूर्णिया भाया पटना ट्रेन में जो व्यक्ति सफाई का कार्य लिए हुए हैं उन्हीं के कर्मी द्वारा शराब ढुलाई का कार्य किया जाता है।  ट्रे...

सीएमआर गोदाम से टीपीडीएस गोदाम पर पहुँच रही खराब चावल

Image
  सीएमआर गोदाम से टीपीडीएस गोदाम पर पहुँच रही खराब चावल सहरसा -  जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत संचालित टीपीडीएस गोदाम पर सीएमआर गोदाम मधेपुरा आलमनगर से खराब चावल आने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आलमनगर के सहायक प्रबंधक रविकांत गौतम है और उनके ही नेतृत्व में वहां से जिले के विभिन्न टीपीडीएस गोदाम पर खाद्यान्न भेजा जाता है। सत्तरकटैया टीपीडीएस गोदाम पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रजनीश कुमार ने बताया कि विभिन्न गाड़ियों से जो खाद्यान्न आया है वह खाने लायक नही है। हालांकि सत्तरकटैया डीलर संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जब बेहतर चावल दुकान पर आएगा तब तो जनवितरण प्रणाली विक्रेता लाभुकों को बेहतर चावल अथवा गेहूं प्रदान कर सकते हैं। लेकिन जब खाद्यान्न सही नही आ रहा है तो डीलर कहाँ से बेहतर चावल लाभुकों को प्रदान करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत के समय में अपने रसूख के बदौलत कई पैक्स एवं मिलरों के माध्यम से टूटा चावल भी स्टॉक किया गया। इन चावलों को स्टॉक करने के बदले गांधी जी की विशेष चढ़ावा सहायक प्रबंधकों के ऊपर हुई। हालांकि इन चढ़ावा सहित अन्य मामले की...