सीएमआर गोदाम से टीपीडीएस गोदाम पर पहुँच रही खराब चावल
सीएमआर गोदाम से टीपीडीएस गोदाम पर पहुँच रही खराब चावल
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत संचालित टीपीडीएस गोदाम पर सीएमआर गोदाम मधेपुरा आलमनगर से खराब चावल आने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आलमनगर के सहायक प्रबंधक रविकांत गौतम है और उनके ही नेतृत्व में वहां से जिले के विभिन्न टीपीडीएस गोदाम पर खाद्यान्न भेजा जाता है। सत्तरकटैया टीपीडीएस गोदाम पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रजनीश कुमार ने बताया कि विभिन्न गाड़ियों से जो खाद्यान्न आया है वह खाने लायक नही है। हालांकि सत्तरकटैया डीलर संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जब बेहतर चावल दुकान पर आएगा तब तो जनवितरण प्रणाली विक्रेता लाभुकों को बेहतर चावल अथवा गेहूं प्रदान कर सकते हैं। लेकिन जब खाद्यान्न सही नही आ रहा है तो डीलर कहाँ से बेहतर चावल लाभुकों को प्रदान करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत के समय में अपने रसूख के बदौलत कई पैक्स एवं मिलरों के माध्यम से टूटा चावल भी स्टॉक किया गया। इन चावलों को स्टॉक करने के बदले गांधी जी की विशेष चढ़ावा सहायक प्रबंधकों के ऊपर हुई। हालांकि इन चढ़ावा सहित अन्य मामले की पुष्टि हमारी वेबसाइट .www.koshizone.com नही करता है।
मनीष कुमार झा - जिला प्रबंधक , बिहार राज्य खाद्य निगम सहरसा
जानकारी मिली है कि गोदामों पर खराब चावल आया है। संबंधित गोदामों पर कार्यरत सहायक प्रबंधक को भेज कर जांच करवाई जायेगी।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com
Comments
Post a Comment