मुखिया प्रत्याशी सिकन्दर को मिल रहा है जनता का समर्थन
मुखिया प्रत्याशी सिकन्दर को मिल रहा है जनता का समर्थन
पंचायत का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता - सिकन्दर कुमार चौधरी
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत पटोरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी सिकंदर चौधरी को जनता का समर्थन मिलने वाला एक तस्वीर सामने आया है। सिकन्दर कुमार चौधरी ने तस्वीर वाले मामले पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस बार मुखिया का प्रत्याशी हूँ और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी सड़क , पुल , पुलिया , गली नली , स्कूलों को पूर्णतया तंदुरुस्त करने का काम करूँगा। जानकारी को की पिछले पंचवर्षीय में पंचायत के मुखिया सुरेश चौधरी थे और उनका कोरोना के कारण मौत हो गयी। हालांकि उनके परिवार के साथ भी पंचायत वासी को समर्थन प्राप्त है। सिकन्दर ने जानकारी दिया कि सरकार द्वारा जितनी योजना लागू है उनको हर हाल में धरातल पर उतारूंगा , जनवितरण प्रणाली के दुकानों से लाभुकों को शत प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का प्रयास करूँगा। हालांकि हमारी वेबसाइट www.koshizone.com किसी के जीत एवं हार का निर्णय नही देता है। जनता किसके सर पर अपना ताज पहनाती है यह तो चुनाव के बाद ही पता चल पायेगा।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com
Comments
Post a Comment