चौथे चरण में कितने प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला ?
चौथे चरण में कितने प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला ?
चौथे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार कल पांच बजे शाम में होगा खत्म
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार आज शाम पांच बजे खत्म हो जायेगा। जानकारी के अनुसार 14 पंचायत में 06 पदों के लिए 20 अक्टूबर को सुबह 07 बजे से चौथे चरण का चुनाव होगा। मिली जानकारी के अनुसार 14 पंचायत में समिति के लिए 141 पुरुष एवं महिला ने अपना पर्चा दाखिल किया है। मुखिया के लिए 123 , सरपंच के लिए 82 , वार्ड सदस्य के लिए 858 एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 383 महिला एवं पुरुष ने 14 पंचायत अन्तर्गत चुनाव लड़ने हेतु पर्चा दाखिल किया हैं। 193 बूथों पर होने वाले इस चुनाव में 01 लाख 06 हजार 04 मतदाता मत डालेगें।
एक लाख से अधिक मतदाता में 54 हजार 214 पुरुष मतदाता एवं 51 हजार 790 मतदाता शामिल हैं। चुनाव में बेहतर सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने भी पुख्ता इंतजाम किया है और अब तक के चुनाव के अनुसार चौथे चरण में भी पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी। हालांकि अन्य जगहों के अपेक्षा चौथे चरण में कुछ पंचायत का चुनाव कसमकश रहेगी। वैसे रविवार को थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च मतदाता को संदेश दिया कि होने वाले 20 अक्टूबर के मतदान में भयमुक्त होकर मतदान करें। चुनाव में कुछ इलाकों में विशेष बलों की जरूरी अत्यधिक होगी जिससे बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न हो सकेगा। एक प्रत्याशी ने शोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि कुछ बूथों का अतिसंवेदनशील किया जाय। लेकिन जो सूचना पुलिस प्रशासन के तरफ से जानकारी प्राप्त हुई उसमें अत्यधिक बूथ अतिसंवेदनशील के दायरे में ही शामिल है।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com
Comments
Post a Comment