प्रमुख बनने के लिए समिति सदस्य की खरीद विक्री का खेल शुरू
प्रमुख बनने के लिए समिति सदस्य की खरीद विक्री का खेल शुरू
विजयी समिति सदस्य प्रत्याशियों के द्वार पर खरीद विक्री करने वाले का लगा रहता है तांता
सहरसा - जिले में चार प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है और तीन प्रखंड में प्रत्याशियों के विजयी की घोषणा भी हो गई है। वहीं सौरबाजार प्रखंड अन्तर्गत आज मतगणना होगी एवं प्रत्याशियों की विजयी की घोषणा की जाएगी। जानकारी के अनुसार तीन प्रखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड प्रमुख बनने हेतु समिति सदस्य के खरीदारी का कारोबार भी शुरू हो गया है। जिले में सबसे पहले कहरा प्रखंड अन्तर्गत चुनाव संपन्न हुआ जहां पूर्व से रचना प्रकाश प्रखंड प्रमुख पर तैनात थी। इस बार भी रचना प्रकाश भारी बहुमत से जीत दर्ज की है और प्रमुख की दौर में हैं। वहीं तीसरे चरण में पतरघट प्रखंड अन्तर्गत 11 पंचायत में चुनाव हुए जहां परिणाम भी घोषित हो गया। पतरघट की समिति ने पिछले पंचवर्षीय में उषा देवी को प्रखंड प्रमुख के रूप में चयन किया था। इस बार भी उषा देवी पति जयकांत यादव किशनपुर पंचायत से समिति सदस्य के रूप विजयी घोषित हो गयी है और प्रखंड प्रमुख के दौर में लगी हुई है। जबकि चौथे चरण में सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत जो परिणाम आया उसमें पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव पुनः समिति के रूप में विजयी घोषित हुए है। कहरा प्रखंड से रचना प्रकाश , पतरघट से उषा देवी एवं सत्तरकटैया प्रखंड से कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव ने पुनः जीत दर्ज कर अपने को पुनः प्रमुख बनने का दावा पेश करना शुरू कर दिया हैं। जबकि विभिन्न प्रखंड में जो अन्य समिति सदस्य विजयी हुए है वह भी प्रमुख बनने हेतु समिति सदस्य की खरीद विक्री में जुट गए है। सौरबाजार प्रखंड अन्तर्गत आज परिणाम आने के बाद कल से सौरबाजार में भी प्रमुख बनने हेतु तोड़ जोड़ शुरू हो जायेगा। जानकारी हो कि सभी चरण के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद प्रमुख एवं जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव होगा एवं सबका सपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा इस प्रक्रिया में लगभग डेढ़ महीने का समय लगेगा। अब देखना होगा कि समिति सदस्यों की कितने में खरीद विक्री होती है किस प्रखंड में किसको समिति सदस्य प्रखंड प्रमुख के रूप में चयन करती है। हालांकि जो सूचना सूत्रों के अनुसार बाहर निकल कर आ रही है उससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि विजयी समिति सदस्यों के द्वार पर प्रखंड प्रमुख बनने वाले का दौरा जारी है।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com
Kadangpintar: Best Online Casino in India | Kadangpintar
ReplyDeleteDiscover the 온카지노 주소 best online casino with Kadangpintar in India. We will show you how to play slots, table games, bingo and so much more.