ब्रह्मस्थान में बजरंगबली मूर्ति स्थापना परसों कल सुबह निकलेगी कलश यात्रा
ब्रह्मस्थान में बजरंगबली मूर्ति स्थापना परसों कल सुबह निकलेगी कलश यात्रा
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत बिहरा पंचायत के वार्ड नंबर 06 में परसों बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जायेगी एवं कल सुबह कलश यात्रा निकाला जायेगा। ब्रह्मस्थान कमिटी के सक्रिय सदस्य अमरेंदर मिश्र , सुदर्शन पांडेय , निरंजन ठाकुर , चिरंजीव झा , सुशील पांडेय , जवाहर झा , आशीष झा , रंजन मिश्र , बलराम मिश्र , किशलय अनल उर्फ नन्हें, संभुनाथ झा आदि ग्रामीणों ने बताया कि ब्रह्मस्थान में बजरंगबली की स्थापना हेतु मंदिर का निर्माण करवाया गया है। वहीं मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति स्थापना हेतु 03 नवंबर का सुभ मुहूर्त पंडितों द्वारा निकाला गया है। मूर्ति स्थापना से पहले कल कलश यात्रा संपूर्ण गाँव में घूमेगा एवं तीन तारीख को बजरंगबली की मूर्ति स्थापना की जाएगी। मूर्ति स्थापना के बाद 24 घंटे का अष्टयाम भी होगा जो दीवाली के दिन समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं सभी का सहयोग और योगदान प्राप्त हो रहा हैं।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com
Comments
Post a Comment