मस्तिक का ईलाज ही नही सफल ऑपरेशन करने वाले कोशी के यह कौन डॉक्टर हैं ?
मस्तिक का ईलाज ही नही सफल ऑपरेशन करने वाले कोशी के यह कौन डॉक्टर हैं ?
सहरसा - कोशी की धरती पर अक्सर वीर सपूत जन्म लेते हैं। सबसे बड़ी बात की आज के समय में जिसे भगवान की संज्ञा दी गयी है वह है डॉक्टर और सहरसा में ऐसे लाल जो मस्तिक का सफल ईलाज ही नही अपितु सफल ऑपरेशन करके लोगों को जिंदिगी दे रहे हैं। डॉ सिद्धार्थ प्रियदर्शी कोशी के सबसे बेतहर न्यूरो सर्जरी के रूप में उभर रहे है और इनके इलाज की चर्चा विभिन्न जगहों पर हो रही है। डॉ का निजी क्लिनिक जिले के बस स्टैंड से सटे पिछली बायपास सड़क में नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है एवं कई तरहों के क्रिटिकल मरीजों का सफल ईलाज भी किया जाता है। हाल ही में एक क्रिटिकल मरीज जो काफी मस्तिक में चोट लगने से परेशान था और उनके मस्तिक में खून जमा हो गया वैसे मरीज को आठ दिनों के अंदर कंप्लीट कर दिया।
डॉ सिद्धार्थ प्रियदर्शी - न्यूरो सर्जन , सहरसा
डॉक्टर साहब के इन सफलता का चर्चा शहरों में काफी हो रही है। हालांकि अब एक बात हो गयी है कि अब वैसे मरीज जो ब्रेन सर्जरी , रीढ़ की हड्डी , नस संबंधित समस्या से परेशान होकर दिल्ली अथवा पटना जाते है उनका इलाज सहरसा जैसे शहर में ही हो जायेगा।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com
Comments
Post a Comment