मतदाता को डराने वाले मुखिया प्रत्याशी फरार, उनके समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार
मतदाता को डराने वाले मुखिया प्रत्याशी फरार, उनके समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार
सहरसा - जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में आठवीं चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है ।आज इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सभी पंचायत का भ्रमण कर सूचना इकट्ठा किया जा रहा था। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि सरडीहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा मतदाता को डराया धमकाया जा रहा है तथा प्रलोभन दिया जा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देख कर अजय सिंह मुखिया प्रत्याशी वहां से निकल भागे लेकिन अजय सिंह के समर्थक बचकन यादव पिता मोहित यादव सकरौली थाना बख्तियारपुर को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सबों के द्वारा कल होने वाले पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की योजना बनाई जा रही थी। मालूम हो की कल दिनांक 24.11.21 बुधवार को जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में आठवीं चरण का पंचायत चुनाव होना है।इस प्रखंड में कुल 276 मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमें पुरुष मतदाता की संख्यां 88197 है तो वहीं महिला मतदाता की स संख्यां 77157 है।यानी पुरुष और महिला मतदाता की संख्यां कुल मिलकर 165356 है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment