बिजली बिल कहाँ कहाँ जमा नही हो रहा है
बिजली बिल कहाँ कहाँ जमा नही हो रहा है सौरबाजार , रौता , सत्तरकटैया एवं पंचगछिया के हजारों उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में पीछे सहरसा - नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड , विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजार सहरसा ने अपने कार्यलय के पत्रांक 41 के आलोक में अनपेड उपभोक्ता से संबंधित पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से जिक्र किया गया है कि सौरबाजार अन्तर्गत 7827 बिजली उपभोक्ता , रौता अन्तर्गत 9859 उपभोक्ता , सत्तरकटैया अन्तर्गत 7877 एवं पंचगछिया अन्तर्गत 5636 ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली का बिल जमा नही करते है। बिजली बिल जमा नही करने के कारण सरकार को राजस्व की भाड़ी क्षति हो रही है एवं उपभोक्ता द्वारा ससमय बिजली बिल जमा नही करने के कारण विभागीय कनीय अभियंता को वरीय अधिकारियों का सुनना पड़ता है। हालांकि बिजली बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ता मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर प्रभात कुमार ने बताया कि हर हाल में उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल फरवरी माह के भीतर जमा करना होगा। उपभोक्ता अगर ससमय बिजली बिल जमा नही करेगें तो विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इस संबंध में बिजली ...