Posts

Showing posts from January, 2022

बिजली बिल कहाँ कहाँ जमा नही हो रहा है

Image
 बिजली बिल कहाँ कहाँ जमा नही हो रहा है सौरबाजार , रौता , सत्तरकटैया एवं पंचगछिया के हजारों उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में पीछे सहरसा - नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड , विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजार सहरसा ने अपने कार्यलय के पत्रांक 41 के आलोक में अनपेड उपभोक्ता से संबंधित पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से जिक्र किया गया है कि सौरबाजार अन्तर्गत 7827 बिजली उपभोक्ता , रौता अन्तर्गत 9859 उपभोक्ता , सत्तरकटैया अन्तर्गत 7877 एवं पंचगछिया अन्तर्गत 5636 ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली का बिल जमा नही करते है। बिजली बिल जमा नही करने के कारण सरकार को राजस्व की भाड़ी क्षति हो रही है एवं उपभोक्ता द्वारा ससमय बिजली बिल जमा नही करने के कारण विभागीय कनीय अभियंता को वरीय अधिकारियों का सुनना पड़ता है। हालांकि बिजली बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ता मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर प्रभात कुमार ने बताया कि हर हाल में उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल फरवरी माह के भीतर जमा करना होगा। उपभोक्ता अगर ससमय बिजली बिल जमा नही करेगें तो विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इस संबंध में बिजली ...

उत्पाद विभाग ने गुप् सूचना के आधार पर भाड़ी मात्रा में पकड़ी शराब

Image
  उत्पाद विभाग ने गुप् सूचना के आधार पर भाड़ी मात्रा में पकड़ी शराब  आधे दर्जन अवैध शराब कारोबारी को उत्पाद विभाग ने लिया हिरासत में  सहरसा - बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी कानून को जितना मजबूत किया जा रहा है उतना ही अवैध शराब की खेप को पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ा भी जा रहा है। हाल ही में सरकार के द्वारा एक आदेश जिसमें शिक्षकों के शराब बंदी में सहयोग की बात सामने आई उसमें सरकार की जम कर किरकिरी हुई हैं।  इसी कड़ी में देर रात उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भाड़ी मात्रा में शराब की खेप को पकड़ा है और इस कारोबार में शामिल आधे दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया है।   राजकिशोर सिंह , प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सहरसा रात्री में गुप्त सूचना मिली कि जिले के सौरबाजार इलाके से अवैध शराब की खेप आ रही है , उसी सूचना के आधार पर मामले की जांच हेतु हमारी टीम सौरबाजार से शराब की खेप का पीछे करते हुए शहर के भेड़धारी पहुँची और वहां पर एक पिकअप से शराब को उतारा जा रहा था। उत्पाद विभाग जब उक्त स्थल पर पहुँची तो वहाँ पहले से एक कमरे में शराब जमा था।  सरकार ...

छह पंचायत में बिजली बिल नही जमा करने के कारण उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई

Image
छह पंचायत में बिजली बिल नही जमा करने के कारण उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई   लगभग तीन करोड़ से अधिक का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिल जमा नही करने वाले पर होगी कार्रवाई व काटा जाएगा विद्युत कनेक्शन - प्रभात कुमार (जे ई ) सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत छह पंचायत में लगभग 03 करोड़ से अधिक की बिजली के बकाया बिल का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शाहपुर , बारा , सिहौल , पटोरी , पंचगछिया एवं ब्रह्शेर के लाभुकों के पास तीन करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। जानकारी हो कि सरकार के लगातार प्रयास के बाद लगभग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति अब होने लगी है। यही नही ग्रामीण इलाकों में एक एक घर को बिजली की आपूर्ति प्रदान कर दी गयी है। खेती करने वाले किसान अपना बेहतर फसल उगा सके इसलिए हर खेत में भी बिजली पहुँचा दी गयी है और बिजली की सुदृढ व्यवस्था हेतु क्षेत्रों में विद्युत कनीय अभियंता द्वारा लगातार क्षेत्र में जांच पड़ताल भी होती रहती है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रभात कुमार ने बताया कि इन पंचायतों में 56 सौ लगभग ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल जमा नही क...

बढ़ती ठंड के कारण युवा समाज सेवक को डीएम से लगानी पड़ी गुहार

Image
 बढ़ती ठंड के कारण युवा समाज सेवक को  डीएम से लगानी पड़ी गुहार सहरसा - जिले के नगर परिषद को सरकार ने नगर निगम में जरूर बदल दिया है लेकिन कड़ाके की ठंड में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नही होने के बाद युवा समाज सेवक आशीष रंजन को आम आवम को देखते हुए अलाव की मांग डीएम से करनी पड़ी है। युवा समाज सेवक आईटी जगत के लोकप्रिय चेहरा हैं परंतु जब शहर की ठंड में उन्होंने हालात देखी तो उनसे नही रहा गया और जिला प्रशासन से इस ठंड में अलाव का मांग किया।   आशीष रंजन लोकप्रिय छवि के युवा समाज सेवक वैसे जिस तरह से कड़ाके की ठंड है और हवा भी तेज गति से चल रही है उनके बातों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन को शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि गरीब व्यक्ति आग के सहारे इस कंपकपाती ठंड में राहत महसूस कर सके। जानकारी हो कि आशीष रंजन एक लोकप्रिय छवि के युवा समाज सेवक है और आशीष रंजन की पत्नी भी एक समाजसेवी महिला है।  राजीब झा - सहरसा किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप)  www.koshizone.com