बिजली बिल कहाँ कहाँ जमा नही हो रहा है

 बिजली बिल कहाँ कहाँ जमा नही हो रहा है

सौरबाजार , रौता , सत्तरकटैया एवं पंचगछिया के हजारों उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में पीछे

सहरसा - नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड , विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजार सहरसा ने अपने कार्यलय के पत्रांक 41 के आलोक में अनपेड उपभोक्ता से संबंधित पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से जिक्र किया गया है कि सौरबाजार अन्तर्गत 7827 बिजली उपभोक्ता , रौता अन्तर्गत 9859 उपभोक्ता , सत्तरकटैया अन्तर्गत 7877 एवं पंचगछिया अन्तर्गत 5636 ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली का बिल जमा नही करते है। बिजली बिल जमा नही करने के कारण सरकार को राजस्व की भाड़ी क्षति हो रही है एवं उपभोक्ता द्वारा ससमय बिजली बिल जमा नही करने के कारण विभागीय कनीय अभियंता को वरीय अधिकारियों का सुनना पड़ता है। हालांकि बिजली बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ता मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर प्रभात कुमार ने बताया कि हर हाल में उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल फरवरी माह के भीतर जमा करना होगा।

उपभोक्ता अगर ससमय बिजली बिल जमा नही करेगें तो विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इस संबंध में बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को सोचना चाहिए कि प्रत्येक दिन बिजली की खरीदारी होती है उनके बाद बिजली की आपूर्ति की जाती है। अतिरिक्त बिजली जलाना भी राष्ट्रीय क्षति है और राष्ट्रीय क्षति से देश को नुकसान होता है। विद्युत कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने जानकारी दिया कि अगर उपभोक्ताओं द्वारा जल्द बिजली बिल जमा नही किया गया तो लाईन विभाग द्वारा काटा जाएगा साथ ही विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

 

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns