समस्या को देखते ही युवा समाजसेवी डीएम से लगा देते है गुहार
समस्या को देखते ही युवा समाजसेवी डीएम से लगा देते है गुहार शहर वासी युवा के सराहनीय कार्य की काफी करते हैं चर्चा सहरसा - शहर के एक ऐसे समाजसेवी जो शहर की समस्या को देखते ही जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने चले जाते है। यही नही यह समाजसेवी डिजिटल दुनियां में भी अत्यधिक आगे है और सरकारी योजनाओं को घर तक पहुँचाने हेतु दिन रात एक किये रहते हैं। हम बात कर रहे हैं युवा समाजसेवी आशीष रंजन का जो इन दिनों अपने सामाजिक गतिविधियों से काफी चर्चे में है और बड़े बुजुर्गों का काफी आर्शीवाद प्राप्त कर रहे हैं। पिछले दिनों आशीष ने कंपकपाती ठंड में चौक चौराहे पर जिलाधिकारी से अलाव जलाने की मांग किया था। वहीं आशीष रंजन एवं उनकी पत्नी प्रतिभा ने घर-घर जाकर सरकार द्वारा बनने वाली ई- श्रम कार्ड को वार्ड अन्तर्गत बनवाया। शुक्रवार को आशीष ने डीएम से पुनः एक गुहार लगाया कि रहमान चौक के समीप जो सड़को पर गड्ढा है उनको ठीक करवाया जाए। जिस तरह युवा समाजसेवी एवं उनकी पत्नी क्षेत्र के जनता का ध्यान रख रही है उसी तरह अगर आगामी नगर निगम चुनाव में क्षेत्र की जनता उनका ध्यान रखे तो आगामी पांच वर्षों में विका...