Posts

Showing posts from February, 2022

समस्या को देखते ही युवा समाजसेवी डीएम से लगा देते है गुहार

Image
  समस्या को देखते ही युवा समाजसेवी डीएम से लगा देते है गुहार शहर वासी युवा के सराहनीय कार्य की काफी करते हैं चर्चा सहरसा - शहर के एक ऐसे समाजसेवी जो शहर की समस्या को देखते ही जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने चले जाते है। यही नही यह समाजसेवी डिजिटल दुनियां में भी अत्यधिक आगे है और सरकारी योजनाओं को घर तक पहुँचाने हेतु दिन रात एक किये रहते हैं। हम बात कर रहे हैं युवा समाजसेवी आशीष रंजन का जो इन दिनों अपने सामाजिक गतिविधियों से काफी चर्चे में है और बड़े बुजुर्गों का काफी आर्शीवाद प्राप्त कर रहे हैं।  पिछले दिनों आशीष ने कंपकपाती ठंड में चौक चौराहे पर जिलाधिकारी से अलाव जलाने की मांग किया था। वहीं आशीष रंजन एवं उनकी पत्नी प्रतिभा ने घर-घर जाकर सरकार द्वारा बनने वाली ई- श्रम कार्ड को वार्ड अन्तर्गत बनवाया। शुक्रवार को आशीष ने डीएम से पुनः एक गुहार लगाया कि रहमान चौक के समीप जो सड़को पर गड्ढा है उनको ठीक करवाया जाए। जिस तरह युवा समाजसेवी एवं उनकी पत्नी क्षेत्र के जनता का ध्यान रख रही है उसी तरह अगर आगामी नगर निगम चुनाव में क्षेत्र की जनता उनका ध्यान रखे तो आगामी पांच वर्षों में विका...

सत्तरकटैया के पांच पंचायत में हजारों उपभोक्ताओं की कट सकती है बिजली

Image
  सत्तरकटैया के पांच पंचायत में हजारों उपभोक्ताओं की कट सकती है बिजली बिजली बिल जमा नही करने वालों के खिलाफ विभाग होगी सख्त - प्रभात कुमार सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत हजारों बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कटने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरहशेर , पटोरी , पंचगछिया , बारा एवं सिहौल के हजारों बिजली उपभोक्ता द्वारा बिजली जलाने के बाद बिजली बिल जमा नही करने के कारण विभाग सख्त हो गयी है। प्रखंड के इन पांच पंचायत में 05 सौ से अधिक ऐसे उवभोक्ता है जिनके पास 20 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। जबकि हजारों उपभोक्ता ऐसे है जिनपर पर हजारों रुपये का बिजली बिल बकाया है। विभागीय जानकारी के अनुसार जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा नही करेगें उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। वैसे उपभोक्ताओं को चाहिए कि बिजली बिल का प्रत्येक महीने में भुगतान कर देना चाहिये। इस मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि ससमय अगर उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा नही किया गया तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी। जे ई प्रभात ने यह भी बताया कि सिहौल एवं ब्रह्शेर में लोगों की ज...