सत्तरकटैया के पांच पंचायत में हजारों उपभोक्ताओं की कट सकती है बिजली
सत्तरकटैया के पांच पंचायत में हजारों उपभोक्ताओं की कट सकती है बिजली
बिजली बिल जमा नही करने वालों के खिलाफ विभाग होगी सख्त - प्रभात कुमार
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत हजारों बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कटने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरहशेर , पटोरी , पंचगछिया , बारा एवं सिहौल के हजारों बिजली उपभोक्ता द्वारा बिजली जलाने के बाद बिजली बिल जमा नही करने के कारण विभाग सख्त हो गयी है। प्रखंड के इन पांच पंचायत में 05 सौ से अधिक ऐसे उवभोक्ता है जिनके पास 20 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। जबकि हजारों उपभोक्ता ऐसे है जिनपर पर हजारों रुपये का बिजली बिल बकाया है। विभागीय जानकारी के अनुसार जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा नही करेगें उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। वैसे उपभोक्ताओं को चाहिए कि बिजली बिल का प्रत्येक महीने में भुगतान कर देना चाहिये। इस मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि ससमय अगर उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा नही किया गया तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी। जे ई प्रभात ने यह भी बताया कि सिहौल एवं ब्रह्शेर में लोगों की जागरूकता व बिजली बिल जमा करने हेतु केंम्प का आयोजन किया गया था। बावजूद बहुत कम की संख्या में बिजली उपभोक्ता शामिल हुए और बिजली बिल जमा किये। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं द्वारा अगर बिजली बिल जमा कर दिया गया तो विभाग रियायत करेगी और कार्रवाई नही करेगी। पांच पंचायत में करोड़ो का वर्तमान में बिजली बिल बकाया है और अगर यह राशि जमा नही हुआ तो विभाग कार्रवाई करने पर मजबूर हो जायेगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment