RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान परिवहन कार्यलय में हो रहा है RC और DL में मोबाइल नंबर अपडेट कोशी जोन, सहरसा । अगर आप वाहन चालक है तो तुरंत अपने नजदीकी परिवहन कार्यलय पहुँच कर अपने RC और DL में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लें अन्यथा आपको आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअशल बिहार सरकार परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निबंधन प्रमाण पत्रों एवं चालक अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्रों में मोबाइल नंबर अपडेट निर्धारित SoP के अनुरूप में जिसका छुटा है तुरंत जोड़ा जाए। विभाग के अनुसार RC और DL में मोबाइल नंबर कई लोगों का नही जुटा है अथवा कई लोगों का छूट गया है तो वैसे लोगों का परिवहन कार्यलय में तुरंत जोड़ा जायेगा। हालांकि जितने परिवहन चालक है और जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया है वो अगर समयानुसार अपना आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेगें तो आने वाले समय में होने वाली परेशानियों से बच सकेगें। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि डीएल और आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है जिसका छुटा है अथवा कोई मिसिंग है कार्यलय ...
सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें हिमांशु , एसपी सहरसा सरस्वती पूजा करने वाले पूजा शांति पूर्वक करें लेकिन लॉ एंड ऑर्डर का उलंघन नही करें। डीजे आदि का उपयोग नही करें अन्यथा कार्रवाई होगी राजीब झा पत्रकार - सहरसा
Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns. Koshi Zone, Saharsa. IPS Shivdeep Wamanrao Lande, popular among the names of Bihar IPS, has released a post through his social media saying - My dear Bihar, After serving in a government post for the last 18 years, today I have resigned from this post. In all these years, I have considered Bihar above myself and my family. If I have committed any mistake during my tenure as a government servant, then I apologize for that. Today I have resigned from the Indian Police Service (IPS), but I will stay in Bihar and Bihar will remain my karmabhoomi in future too. Jai Hind. Rajeev Jha, Journalist Saharsa. Contact for any kind of news or advertisement. www.koshizone.com WhatsApp- 9525004966
Comments
Post a Comment