RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान परिवहन कार्यलय में हो रहा है RC और DL में मोबाइल नंबर अपडेट कोशी जोन, सहरसा । अगर आप वाहन चालक है तो तुरंत अपने नजदीकी परिवहन कार्यलय पहुँच कर अपने RC और DL में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लें अन्यथा आपको आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअशल बिहार सरकार परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निबंधन प्रमाण पत्रों एवं चालक अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्रों में मोबाइल नंबर अपडेट निर्धारित SoP के अनुरूप में जिसका छुटा है तुरंत जोड़ा जाए। विभाग के अनुसार RC और DL में मोबाइल नंबर कई लोगों का नही जुटा है अथवा कई लोगों का छूट गया है तो वैसे लोगों का परिवहन कार्यलय में तुरंत जोड़ा जायेगा। हालांकि जितने परिवहन चालक है और जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया है वो अगर समयानुसार अपना आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेगें तो आने वाले समय में होने वाली परेशानियों से बच सकेगें। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि डीएल और आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है जिसका छुटा है अथवा कोई मिसिंग है कार्यलय ...
शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट, लिंक खोल कर देखें। तीन जोन में चलेगी ऑटो, ई- रिक्सा, नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई कोशी जोन, सहरसा। अगर आप सहरसा में वाहन चालक है तो यह समाचार सिर्फ आपके लिए है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शहर के भीतर तीन जोन में ऑटो एवं ई- रिक्सा का परिचालन होगा। तीन जोन जो निर्धारित किये गये है उसमें येल्लो, ग्रीन एवं ब्ल्यू लाइन है। येलो लाइन.... 1. रूट कोड- जेडयाईआर 1... रेलवे स्टेशन- भाया महावीर चौक गांधी पथ होकर रिफ्यूजी चौक 2. रूट कोड जेडयाईआर 2... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक से सुलिन्दाबाद 3. रूट कोड जेडयाईआर 3... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक, सुभाष चौक, कहरा कुट्टी, से बरियाही 4. रूट कोड जेयाईआर 4... रिफ्यूजी चौक भाया मीर टोला, नया बाजार से कोर्ट, समाहरणालय, वीर कुंवर सिंह चौक तक, जबकि चांदनी चौक से महावीर चौक तक एवं शंकर चौक से रेलवे स्टेशन तक वन वे रहेगी। ग्रीन जोन... 1. रूट कोड जेडजीआर 1... बस स्टैंड भाया गंगजला, पंचवटी चौक से पोलटेक्निक ...
हथियारबंद स्कार्पियो सवार 06 अपराधी गिरफ्तार, दो हुआ फरार एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी हुई जब्त कोशी जोन, सहरसा। गुरुवार की देर शाम गस्ती के दौरान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस टीम को सड़क पर देख एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ। जिसके बाद उक्त स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर रोका गया। स्कॉर्पियो के रुकने के साथ ही उनमें सवार युवक उतरकर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। जिनमें से 6 युवक पकड़ लिए गए जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। पकड़ में आए युवक और रोकी गई स्कॉर्पियो की तलाशी लिए जाने पर स्कॉर्पियो में छिपा कर रखे गए एक देसी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही पकड़े एक अभियुक्त की मोबाइल में पिस्टल के साथ उनकी फोटो भी दिखाई पड़ी थी। जिसके बाद उक्त अभियुक्त से पूछताछ की गई। जिसके बाद उनके एक मित्र के घर पर की गई छापामारी में एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। वही उनके उक्त मित्र की भी गिरफ्तारी कर ली गई थी। शुक्रवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान सोनवर्ष...
Comments
Post a Comment