Posts

Showing posts from May, 2022

चार भारतीयों सहित 22 लोगों को ले जा रहा विमान नेपाल से लापता, हादसों की आशंका

Image
चार भारतीयों सहित 22 लोगों को ले जा रहा विमान नेपाल से लापता, हादसों की आशंका पटना - नेपाल की तारा एयर कंपनी के एक विमान से संपर्क टूट गया है। इस डबल इंजन विमान में 22 यात्री सवार हैं। विमान  रविवार सुबह पोखरा से जोमसो के लिए उड़ान भरी थी। नेपाली सेना भी अब तलाशी में जुट गई है। नेपाल में तारा एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया है। विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक तारा एयर के डबल इंजन विमान ने आज सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। आखिरी बार विमान से सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था और इसमें 22 यात्री सवार हैं। वहीं विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है।      नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार लापता विमान में 04 भारतीय सवार थे जो एक ही परिवार के हैं और मुंबई से आए थे। एयरलाइन ने यात्रियों की सूची जारी की है जिसमें चार भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी , धनुष त्रिपाठी , रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में की गयी है। एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर...

जनवितरण दुकान पर अब लाभुकों को नही मिलेगा मुफ्त गेंहू

Image
  जनवितरण दुकान पर अब लाभुकों को नही मिलेगा मुफ्त गेंहू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलता था चावल और गेहूं मुफ्त सहरसा -  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में बिहार सरकार के सचिव विनय कुमार ने एक पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी को निदेश दिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सिर्फ लाभुकों को जो मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाता था उनके बदले अब केवल मुफ्त में 05 किलोग्राम चावल दिया जाएगा। सचिव द्वारा जारी पत्र के पत्रांक 2125 के आलोक में कहा गया है पीएमजीकेऐवाई के तहत कि छठे चरण में माह अप्रैल से लेकर माह सितंबर तक मात्र 05 किलो मुफ्त चावल दिया जाएगा। उन्होंने जिक्र किया है कि वर्तमान में लाभुकों को प्रत्येक यूनिट 05 किलो चावल और गेहूं मिलाकर मुफ्त दिया जाता था। लेकिन अब इस योजना के तहत केवल 05 किलो चावल ही अप्रैल से लेकर माह सितंबर तक दिया जायेगा। हालांकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आम आवाम को गेहूं और चावल मिलते रहेगा। वैसे सरकार के इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग भी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दिया है। दूसरी और जनवितरण दुकानदार को ...

सहरसा के करोड़पति C A सुमन सिंह की दिलचस्प कहानी

Image
  सहरसा के करोड़पति C A सुमन सिंह की दिलचस्प कहानी आईएएस पूजा सिंघल झारखंड सरकार के लिए बेचैनी का सबब बना है आईएएस पूजा सिंघल , अभिषेक झा और सुमन सिंह सहरसा - झारखंड सरकार के लिए बेचैनी का सबब बने सहरसा के सुमन कुमार सिंह और मधुबनी के अभिषेक झा का रोज नया और दिलचस्प कहानी उभर कर सामने आ रहा है। जानकारी हो कि सुमन कुमार सिंह मूलतः बिहार के सहरसा जिला अन्तर्गत पतरघट ओपी के विशनपुर का रहने वाला है। सूत्रों से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन कुमार सिंह दो भाई एक बहन है। सुमन सिंह के पिताजी राधेश्याम सिंह उर्फ फुलेश्वर सिंह हजारीबाग में कोल फील्ड में कार्यरत थे।  आईएएस पूजा सिंघल के संपर्क में था सुमन सिंह झारखंड में आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की छापेमारी के दौराल सीए सुमन कुमार के घर से भी 19 करोड़ से अधिक नगद रुपये मिले। कहने के लिए तो वह सीए है, लेकिन अपने मोहल्ले में लोगों को वह खुद को ज्योतिषी बताता था। रांची के हनुमान नगर स्थिति सोनाली अपार्टमेंट में जब ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची तो इस बात का खुलासा हुआ। लोगों ने बताया कि सुमन कुमार सिंह खुद को ज्योतिषी बताया करत...