सिम्मी इंमरजेंसी हॉस्पिटल का हुआ उद्घटान
सिम्मी इंमरजेंसी हॉस्पिटल का हुआ उद्घटान सैकड़ो मरीज का हुआ मुफ्त जांच और ईलाज मधुबनी - जिले के मधेपुर प्रखंड अन्तर्गत भेजा बाजार में सिम्मी इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घटान समाजसेवी कैलाश सिंह के हाथों मंगलवार हुआ। जानकारी हो कि भेजा बाजार अति गरीबों का इलाका है और गरीबों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा। समाजसेवी कैलाश सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम का बेहतरीन प्रयास है कि पश्चमी तटबंध इलाकों में ऐसा प्रयास किया है। उद्घटान के उक्त अवसर पर फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी नेता रहे संजय कुमार सिंह मधेपुर ने बताया कि गरीबों के दुर्गम इलाकों में डॉक्टर का यह बेहतर प्रयास है। इस अवसर पर डॉ राहुल कुमार , डॉ सुभम कुमार , डॉ ए कुमार , डॉ एस के सागर , डॉ ललित कुमार , डॉ एनी नाज , प्रोफेसर पुरोस्तम सिंह , प्रांजल सुमन दर्जनों लोग मौजूद थे। RAJEEV JHA - SAHARSA