विद्या मंदिर के बच्चों ने बनाई रंगोली, छठ दीपावली को लेकर बच्चों में उत्साह
विद्या मंदिर के बच्चों ने बनाई रंगोली, छठ दीपावली को लेकर बच्चों में उत्साह
सहरसा - जिले के पटोरी पंचगछिया में संचालित राजलक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अरुण वर्ग के बच्चे से लेकर दशमी तक के बच्चे ने विद्यालय बंद होने से पूर्व रंगोली बनाकर कर दीपावली मनाया।
जानकारी हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में लोक शिक्षा समिति के द्वारा संचालित शिशु विद्या मंदिर में बच्चे को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान किया जाता है। विद्या मंदिर के बहनों ने बताई की आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर एक सप्ताह के लिए विद्या मंदिर बंद हो रहा है।
विद्या मंदिर बंद होने के पूर्व हमलोगों ने आचर्य एवं भैया बहनों के साथ सामूहिक रूप से दीपावली का पर्व रंगोली एवं रूप सज्जा आदि के माध्यम से मनाया।
इस कार्यक्रम में विद्या मंदिर कर प्रधानाचार्य अनमोल चौधरी , आचार्य बलराम झा , बलराम ठाकुर , सुजय जी , दिव्या दीदी , सुभाषणी दीदी , निरंजन जी , समीर जी , प्रेमचंद्र जी , विषनाथ जी सहित विद्या मंदिर के दर्जनों आचार्य और भैया बहन मौजूद थे।
अनमोल कुमार चौधरी - प्रधानाध्यापक राजलक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया , सहरसाRAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment