सदर थाना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता
सदर थाना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता
सहरसा - सदर थाना पुलिस को जबरदस्त सफलता हांसिल हुई है। प्राप्त पुलिस द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार तीन अपराधियों को सदर थाने की पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ बीते बुधवार को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी शुक्रवार को सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने प्रेस विज्ञपति जारी कर यह सूचना मीडिया को साझा किया। जानकारी हो कि तीनों अपराधियों में एक का नाम सौरव कुमार उर्फ सौरव डिसूजा है जो सहरसा जिले के बलुआहा वार्ड नं 07 सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । दूसरा अपराधी का नाम आशीष कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के भर्राही वार्ड 05 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं तीसरे अपराधी का नाम अंकित कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 30 रेलवे कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है।गिरफ्तार तीनों अपराधियो के पास से एक पिस्टल और 01 कारतुस पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को सदर थाना की पुलिस के द्वारा गस्ती कर रही थी उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के गुड्डू फ्यूल सेंटर के पास एक अपाची गाड़ी से तीनों अपराधी जा रहा था उसी दौरान पुलिस को देखकर तीनो अपराधी अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया ,जिसे गस्ती की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने ये भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।और आज तीनो अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी खबरों अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com , व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment