किडनी निकालने के बाद मरीज की बची जान

किडनी निकालने के बाद मरीज की बची जान

सहरसा - किसी ने सही कहा है मारने वाले हैं भगवान बचाने वाले है भगवान जी हां बिहार के सहरसा में एक ताजा मामला सामने आया है जहां डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह के सूझ बूझ से एक मरीज की जान बच सकी है। दरअशल मामल यह है कि मधेपुरा जिले के घेलाड़ थाना अंतर्गत घोपा निवासी सत्रुघ्न सादा की एक किडनी मात्र 08 प्रतिशत काम करने के लायक बची हुई थी। उन्होंने अपना ईलाज डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह एमबीएबीएस, एम एस जेनरल सर्जन से सहरसा नया बाजार में करवाना शुरू किया। इलाज के दौरान पता चला उनका एक किडनी खराब है तो मरीज ने अन्य जगहों पर भी इनकी जांच करवाई। जांच के दौरान पता चला वास्तविक में इनका एक किडनी खराब है तो पुनः मरीज डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह के पास आया।

 

डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह 

मरीज के पुनः आने पर डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह ने उनका ईलाज शुरू किया और मरीज सत्रुघ्न सादा की बैकार किडनी को निकाल दिया जिसके बाद मरीज की जान में जान आयी और मरीज बच सका। मरीज की बेटी रीना कुमारी ने बताई की मेरे पापा की किडनी खराब थी डॉक्टर साहब के कारण उनकी जान बच सकी। किडनी खराब की जांच करवाने के लिए हमलोग बाहर भी गए वहां भी पता चला की किडनी में पथल है साथ ही किडनी खराब हो गयी है। उन्होंने बताई की अब पापा की तबीयत खाफी ठीक है। वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि  मरीज का जांच के दौरान पता चला किडनी खराब है। लेकिन पुनः बेहतर जांच हेतु मरीज को पटना भेजा गया जहां पुनः यह पुष्टि हुआ कि मरीज के किडनी में पथल है और बायां किडनी खराब है। पटना से आने के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया अब मरीज पूर्णतया ठीक है।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरहों के खबर अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com , व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns