किडनी निकालने के बाद मरीज की बची जान
किडनी निकालने के बाद मरीज की बची जान
डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह
मरीज के पुनः आने पर डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह ने उनका ईलाज शुरू किया और मरीज सत्रुघ्न सादा की बैकार किडनी को निकाल दिया जिसके बाद मरीज की जान में जान आयी और मरीज बच सका। मरीज की बेटी रीना कुमारी ने बताई की मेरे पापा की किडनी खराब थी डॉक्टर साहब के कारण उनकी जान बच सकी। किडनी खराब की जांच करवाने के लिए हमलोग बाहर भी गए वहां भी पता चला की किडनी में पथल है साथ ही किडनी खराब हो गयी है। उन्होंने बताई की अब पापा की तबीयत खाफी ठीक है। वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि मरीज का जांच के दौरान पता चला किडनी खराब है। लेकिन पुनः बेहतर जांच हेतु मरीज को पटना भेजा गया जहां पुनः यह पुष्टि हुआ कि मरीज के किडनी में पथल है और बायां किडनी खराब है। पटना से आने के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया अब मरीज पूर्णतया ठीक है।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के खबर अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com , व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment