बीएनएमयू विश्वविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष बने डॉ सी पी सिंह
बीएनएमयू विश्वविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष बने डॉ सी पी सिंह
सहरसा पीजी सेंटर के सभी एचओडी सहित छात्राओं में हर्ष
सहरसा - बीएनएमयू के नार्थ कैंपस स्थित विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश सिंह के बनने पर सहरसा पीजी सेंटर के एचओडी सहित छात्राओं में काफी हर्ष व्याप्त है। जानकारी हो कि डॉ सी पी सिंह सहरसा पीजी सेंटर स्थित इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे थे। डॉ सिंह द्वारा बेहतर कार्य और उनके अनुभव को देखते हुए कुलपति बीएनएमयू ने उन्हें विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान लेने हेतु निदेश जारी किया। विश्वविद्यालय इतिहास विभाग विभागाध्यक्ष डॉ सी पी सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि वर्ष 1987 ईस्वी में उन्होंने एमफिल एवं 1992 में बीएचयू से से पीएचडी की उपलब्धि हांसिल किया। बीएचयू में ही रिसर्च सहायक के रूप में कार्य करते रहने के दौरान 1996 ईस्वी में वे बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन पटना आ गये। पटना आने के बाद डॉ सिंह सहरसा स्थित पीजी सेंटर में इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए। डॉ सिंह ने बताया कि उनके द्वारा अबतक दर्जनों शोधपत्र , राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित हो चुकी है। आधे दर्जन से अधिक उनके द्वारा लिखित पुस्तक बाजारों में प्रकाशित हो चुकी है और वर्तमान समय में उनके नेतृत्व में दर्जनों छात्र छात्रा शोध कार्य कर रहें है। डॉ सी पी सिंह को विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष बनने पर छात्र कल्याण विभाग के डॉ राजकुमार सिंह , आईक्यूएसी निदेशक डॉ नरेश कुमार , परिसंपदा पदाधिकारी डॉ गजेंद्र कुमार , विकास पदाधिकारी डॉ ललन प्रसाद अद्री , अनिल कुमार , सहरसा पीजी सेंटर के सहायक सत्यप्रकाश जी , मैथली विभाग के एचओडी डॉ संजय मिश्रा , राजनीतिज्ञ विज्ञान एचओडी डॉ रंजीत सिंह , हिन्दी विभाग के एचओडी डॉ डी के श्रीवास्तव , पीजी सेंटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार , सचिव डॉ रमन कांत चौधरी , वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ कुलानंद झा सहित छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष व्यपात है साथ ही सभी ने उनको विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष बनने पर सुभकामनाएँ दी है।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरह के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com , 9525004966 -व्हाट्सएप
Comments
Post a Comment