शहीद दिवस पर परफॉरमेंस क्लासेस ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन
शहीद दिवस पर परफॉरमेंस क्लासेस ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन बच्चों को गांधी जी की तमाम जानकारी रहने पर बच्चे देश को मिली आजादी का महत्व समझ पायेगें - वीरभद्र झा सहरसा - परफॉरमेंस क्लासेस के संचालक वीरभद्र झा ने अपने सैकड़ो बच्चों के बीच शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी से जुड़ी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार एवं गौतम इंफोटेक के संचालक शिबू सिंह के नेतृत्व में सोमवार को करवाया। वीरभद्र झा ने बताया कि पूज्य बापू की हत्या 30 जनवरी 1948 ईस्वी को की गयी थी और भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का अहम योगदान था। उन्होंने बताया कि आज कल के बच्चों को देश की आजादी में निभाये गए महत्वपूर्ण योगदान महात्मा गांधी के विषय में विस्तृत जानकारी नही रहती है। गांधी जी के विचार और उनके द्वारा किये गए देश हित के कार्य को बच्चे के बीच क्विज के माध्यम से याद करवाया जाता है जिससे बच्चे गांधी के विचार , उनके कार्य , उनकी लड़ाई को समझ सकेंगे। वहीं गौतम इंफोटेक के संचालक शिबू सिंह ने बताया कि कोशी जैसे पिछड़े इलाके में ऐसी निजी संस्थान विरले ही हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्...