पावर सब स्टेशन भेलाही की लाईन तीन दिनों तक रहेगी बाधित
पावर सब स्टेशन भेलाही की लाईन तीन दिनों तक रहेगी बाधित
सहरसा - जिले के पावर सब स्टेशन भेलाही में तेंतीस केवी लाईन मरम्मति के कारण 04 जनवरी से 06 जनवरी तक दिन कई जगहों की लाईन बाधित रहेगी। उक्त बातें बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ विजेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता अपना काम सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें। भेलाही में बिजली का कार्य होने के कारण उस क्षेत्र के डरहार , नौला , सत्तौर , भेलाही , हाटी , आरापट्टी , झारा सहित अन्य पंचायत की बिजली बाधित रहेगी। एसडीओ ने बताया कि उपभोक्ता को कोशिश रहेगी कि शाम को 04 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जा सके।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें , www.koshizone.com ,व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment