राज नेताओं को महाराणा प्रताप के सिद्धांत से सिख लेनी चाहिए - किशोर कुमार मुन्ना
राज नेताओं को महाराणा प्रताप के सिद्धांत से सिख लेनी चाहिए - किशोर कुमार मुन्ना
सहरसा - नवनिर्माण मंच के तत्वाधान में प्रताप नगर सहरसा अवस्थित स्वास्तिक भवन में मां भारती के महान सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर नवनीत सिंह ने किया तथा संचालन त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने किया शहर के गणमान्य लोगों एवं बुद्धिजीवियों के संग पूर्व विधायक श्री किशोर कुमार द्वारा महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण बाद श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा की महाराणा प्रताप कई वर्षों तक मुगलों के सम्राट अकबर की सेना के साथ संघर्ष किया। मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने के लिए वीरता और शौर्य का परिचय दिया। प्रताप की वीरता ऐसी थी कि उनके दुश्मन भी उनके युद्ध कौशल के कायल थे। मुगल साम्राज्य के विस्तार वाद नीति के खिलाफ हल्दीघाटी और देवर की लड़ाई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर को तीन बार 1577, 1578 औऱ1579 में हराया । राजपूत सम्राट महाराणा प्रताप जिसने जंगलों में रहना पसंद किया लेकिन कभी विदेशी मुगलों की दासता स्वीकार नहीं किया। अकबर हजारों लोगों की हत्या करके महान कहलाता है और महाराणा प्रताप हजारों लोगों की जान बचा कर मातृ भूमि की रक्षा की लेकिन वह महान नहीं कहलाता है, इतिहास ने यह कैसा न्याय किया। महाराणा ने देश, धर्म और स्वाधीनता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
उन्होंने समाज को कभी खंडित करने का काम नहीं किया। वे गरीब,पिछड़ा व जरूरतमंद के साथ हमेशा खड़े रहे। वर्तमान में महाराणा प्रताप का जीवन बेहद प्रसांगिक है।जब राजनेता समाज को जाति धर्म में बाँटकर वोट की राजनीति व षड्यंत्र कर रहा है तब उन्हें महाराणा के सिद्धांत से सीख लेनी चाहिए। जिस राष्ट्र की कल्पना कर महाराणा प्रताप ने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया वही कुछ राजनेता और उसका परिवार सत्ता की मलाई के लिए समाज को दाव पर लगा दिया है ,लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे। कार्यक्रम को सुरेश प्रसाद सिंह, डॉक्टर राम नरेश प्रसाद सिंह, कपलेश्वर झा, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, उमेश यादव, पंकज गुप्ता, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, प्रो कमलेश सिंह, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, सीनेट सदस्य प्रमोद यादव, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, रंजीत दास, योगेंद्र झा, रंजीत शाह, दिलजीत सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह, ब्रह्मदेव कामत,दिनेश शर्मा,अमित सिंह, पत्रकार मुकेश कुमार सिंह, आशीष सिंह आदि ने संबोधित किया तथा दीपक कुमार , राहुल सिंह, सुमित कुमार सिंह, अभिजीत सिंह, बोवा झा, टीपू झा, नन्हे सिंह, अधिवक्ता जवाहर सिंह, अन्नू सिंह, विजय कुमार गुप्ता, रंजन कुमार, उमेश गुप्ता, अनिल झा, आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment