हाड़ गलाने वाली ठंड में अलाव जलाने वाले युवा समाजसेवी
हाड़ गलाने वाली ठंड में अलाव जलाने वाले युवा समाजसेवी
ठंड में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहें है युवा समाजसेवी आशीष
सहरसा - कड़ाके की ठंड में जहां लोग घर से बाहर नही निकल रहे हैं वहाँ शहर के युवा समाजसेवी आशीष रंजन गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। बतातें चलें कि इन दिनों कड़ाके की ठंड चल रही है और आम आवाम घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं शहर के युवा समाजसेवी आशीष एक बार फिर कड़ाके की ठंड में पुनः गरीबों का दिल जितने घर से बाहर निकल गए हैं और चौक चौराहे पर अलाव जला कर लोगों को शकुन पहुँचाने का नेक कार्य करना शुरू कर दिए हैं।
मालूम हो कि आशीष अनवरत समाजसेवा में लगे रहते हैं और जिस तरह जनता के बीच बने रहते है यहीं उनका नेक कार्य लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसे युवा अगर जनप्रतिनिधि के रूप में चुने जाय तो वार्डों का शतत विकास तय है। हालांकि जनता जाति , पार्टी और धनबल के कारण अपना महत्वपूर्ण मत झांसे में आकर कहीं और डाल देते हैं। लेकिन ऐसे समाजसेवी को अगर जनता अपना समर्थन दे दें तो सरकार की योजनाओं को धारातल पर उतारने में ये समाजसेवी कारगर साबित होंगे। वैसे इस कड़ाके की ठंड में युवा आशीष की शहर से गावों की गलियों तक खूब चर्चे हो रहे हैं।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें , www.koshizone.com ,व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment