शहीद दिवस पर परफॉरमेंस क्लासेस ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

 शहीद दिवस पर परफॉरमेंस क्लासेस ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

बच्चों को गांधी जी की तमाम जानकारी रहने पर बच्चे देश को मिली आजादी का महत्व समझ पायेगें - वीरभद्र झा

सहरसा - परफॉरमेंस क्लासेस के संचालक वीरभद्र झा ने अपने सैकड़ो बच्चों के बीच शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी से जुड़ी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार एवं गौतम इंफोटेक के संचालक शिबू सिंह के नेतृत्व में सोमवार को करवाया। वीरभद्र झा ने बताया कि पूज्य बापू की हत्या 30 जनवरी 1948 ईस्वी को की गयी थी और भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का अहम योगदान था। उन्होंने बताया कि आज कल के बच्चों को देश की आजादी में निभाये गए महत्वपूर्ण योगदान महात्मा गांधी के विषय में विस्तृत जानकारी नही रहती है। गांधी जी के विचार और उनके द्वारा किये गए देश हित के कार्य को बच्चे के बीच क्विज के माध्यम से याद करवाया जाता है जिससे बच्चे गांधी के विचार , उनके कार्य , उनकी लड़ाई को समझ सकेंगे। वहीं गौतम इंफोटेक के संचालक शिबू सिंह ने बताया कि कोशी जैसे पिछड़े इलाके में ऐसी निजी संस्थान विरले ही हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्थान बच्चों को साक्षर नही अपितु शिक्षित करने का कार्य कर रही है जो काफी सराहनीय है। जबकि क्षेत्र संख्या 06 के जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि वीरभद्र झा जैसे शिक्षकों की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वीरभद्र झा के निजी संस्थान से पिछले वर्ष भी दर्जनों बच्चों ने सीबीएसई में सफलता हांसिल किया। जिस तरह विभिन्न  दिवसों पर इनके द्वारा कार्यक्रम किया जाता है यह सरहानीय है। इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों को थ्योरी के साथ प्राइटिकल हो जाता है और यही बच्चे आगे बढ़ कर देश समाज और परिवार का नाम रोशन करता है।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी प्रकार के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें