FRK की कमी के कारण धानों की कुटाई बाधित , राईस मिलर धान कुटाई करने को तैयार
FRK की कमी के कारण धानों की कुटाई बाधित , राईस मिलर धान कुटाई करने को तैयार
जिला प्रबंधक ने दो सप्ताह पहले राईस मिल को लिखा पत्र
सहरसा - एफआरके चावलों की कमी के कारण जिले के चयनित राईस मिलों द्वारा धान मिलिंग में लेटलतीफी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने जिले में सिर्फ उसना फोर्टिफाइड चावल सीएमआर में जमा करवाने का निदेश जारी किया है। लेकिन जिस जगह से विभाग ने एफआरके उपलब्ध करवा कर स्थानीय चयनित राईस मिलों को एफआरके देने का निदेश दिया वहां से एफआरके उपलब्ध ही नही समयनुसार करवाया जा रहा है। शुरुआती दौर में मात्र 50 क्विंटल एफआरके उपलब्ध करवाया गया जिसका की फोर्टिफाइड उसना चावल तैयार कर मिलरों द्वारा सीएमआर में जमा कर दिया गया। विभागीय जानकारी के अनुसार मां अम्बे राईस मिल दनियावां रोड फतुहा पटना को विभाग द्वारा जिले के विभिन्न राईस मिलों को एफआरके उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया। अपितु मां अम्बे राईस दनियावां रोड फतुहा समयानुसार एफआरके उपलब्ध करवाने में अब तक विफल साबित हो रही है जिस कारण स्थानीय राईस मिलरों द्वारा चावल तैयार कर सीएमआर में जमा नही करवाया जा रहा है।
नितेश शेखर - कोडिनेटर , मां अम्बे राईस मिल
जिले में एफआरके चावल उपलब्ध करवाने का पत्र प्राप्त हुआ है। तीन से चार दिनों में सहरसा जिले में एफआरके उपलब्ध करवाया जायेगा। हालांकि ऐसी आस्वासन लगभग 10 दिनों से अधिक से दिया जा रहा है लेकिन एफआरके उपलब्ध नही हो सका है। अब कब तक एफआरके उपलब्ध होता है जिससे जिले के चयनित राईस मिल सीएमआर में चावलों की आपूर्ति करेगें कहना मुश्किल होगा।
दीपक कुमार - जिला प्रबंधक , सहरसा
एफआरके की मांग की गयी है जैसे ही एफआरके उपलब्ध होगा चयनित जिले के राईस मिलों को उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस वर्ष फोर्टिफाइड चावल ही सीएमआर के माध्यम से लेनी है। एफआरके की कमी के कारण धान मिलिंग में थोड़ी परेशानी हो रही है।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें , www.koshizone.com ,व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment