Posts

Showing posts from March, 2023

बिहार विधान परिषद चुनाव कितने मतदाता और कितना मतदान केंद्र

Image
  बिहार विधान परिषद  चुनाव कितने मतदाता और कितना मतदान केंद्र सहरसा - कोशी शिक्षक निवार्चन का आज मतदान शुरू हो गया है और जिले के 11 मतदान केंद्रों पर 1404 मतदाता अपना मत डालेगें। जिले में 11 मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें नगर में 586 , कहरा में 124 , सौरबाजार  78 , सत्तरकटैया 96 , नवहट्टा 41 , महिषी 123 , सिमरीबख्तियारपुर 96 , पतरघट 55 , बनमा इटहरी 21 , सोनवर्षा 149 एवं सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत 35 मतदाता हैं। जानकारी के अनुसार कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है। आज के इस चुनाव में विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत 48 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे हैं और आज के मतदान की मतगणना 05 अप्रेल को होगी।  08 उम्मीदवारों ने कटवाया था एनआर नूतन कुमारी झा , मतदाता कोशी शिक्षक निर्वाचन के लिए जानकारी के अनुसार 08 प्रत्याशी ने एनआर कटवाया था। इसमें निवर्तमान कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार प...

शिवम शुक्ला जी महाराज के कथा में उमड़ी रही श्रोताओं की भीड़

Image
शिवम शुक्ला जी महाराज के कथा में उमड़ी रही श्रोताओं की भीड़ भगवान का भजन करने वालों को कभी दुःख नही होगा - शिवम शुक्ला महाराज सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत राम ठाकुर धाम में राष्ट्रीय कथा वाचक शिवम शुक्ला जी महाराज के प्रवचन में रामनवमी के आखड़ी दिन श्रोताओं की काफी भीड़ उमड़ी रही। रामठाकुर धाम पंचगछिया में कमिटी के अध्यक्ष शिवचंद्र सिंह उर्फ शिबू जी ने बताया कि रामठाकुर धाम में राट्रीय कथा वाचक शिवम शुक्ला जी महाराज का प्रवचन 22 मार्च से शुरू हुआ और गुरुवार रोज 30 मार्च को समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रवचन को सुनने हेतु प्रत्येक दिन हजारों श्रोताओं की भीड़ उमड़ी रही। महाराज द्वारा रामकथा सहित विभिन्न धार्मिक प्रवचन से आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत चैती नवरात्रा के प्रथम दिन से शुरू हुआ और रामनवमी को खत्म हुआ।  अध्यक्ष शिबू सिंह जी ने बताया कि गुरुवार को ही कथा समाप्ति के उपरांत देर रात मैया जागरण का आयोजन किया गया है। वहीं मंदिर के पुजारी रोशन झा ने बताया कि मैया के शरण में आने वाले कभी खाली हाथ वापस नही जाते हैं और अनवरत मैया के शरण में र...

20 वर्षों की नौकरी छोड़ कूदे चुनावी में युवा प्रत्याशी जीत का कर रहे हैं दावा

Image
  20 वर्षों की नौकरी छोड़ कूदे चुनावी में युवा प्रत्याशी  जीत का कर रहे हैं दावा सहरसा - नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में बहुत प्रत्याशी अब तक आ चुके हैं लेकिन एक ऐसा प्रत्याशी जो युवा है और जिंदगी के कई सपनें उनको पूरा करना है लेकिन समाजसेवा का ऐसा नशा जो अपने नौकरी से त्यागपत्र देकर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं।  कोशी निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक प्रत्याशी राज कमल जो प्लस टू जिला स्कूल कटिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। लेकिन इस वर्ष होने वाले कोशी शिक्षक निर्वाचन चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं।  किस किस मुद्दे पर लड़ रहे हैं चुनाव नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाना समान काम समान वेतन पुरानी पेंशन योजना का पुनर्स्थापना  शिक्षा का राष्ट्रीयकरण और वैज्ञानिकीकरण विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण आदि हालांकि राज कमल को जो विचार है उनके अनुरूप अगर बुद्धिजीवी का समर्थन इनको प्राप्त होता है तो विकास का रूप रेखा जरूर तैयार होगी। बरहाल 31 मार्च को चुनाव होना है और चुनावी परिणाम के बाद ही यह तय हो पायेगा की मतदाता किसको अपना स...

कोर्ट में हुई हत्या के मामले को लेकर एसपी लिपि सिंह को सुनें

Image
  कोर्ट में हुई हत्या के मामले को लेकर एसपी लिपि सिंह को सुनें लिपि सिंह , एसपी सहरसा मृतक , प्रभाकर कुमार राजीब झा , सहरसा

हैदराबाद की कंपनी बिहार के युवाओं का कर रही है शोषण

Image
  हैदराबाद की कंपनी बिहार के युवाओं का कर रही है शोषण सत्र शुरू होने पर सदन में उठाऊंगा मामला - अजय सिंह एमएलसी पटना - बिहार राज्य खाद्य निगम अन्तर्गत जिले सहित बिहार के विभिन्न जिलों में हैदराबाद की फोर जी कंपनी द्वारा युवाओं के शोषण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फोर जी आइडेंटिटी सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड , प्लॉट नंबर 330 एवं 331 रोड नंबर 79 जुबली हिल्स हैदराबाद , तेलांगना ने बिहार सरकार में राज्य खाद्य निगम के साथ एकरारनामा किया था। उन्होंने एकरारनामा के अनुसार बिहार के विभिन्न जिले में संचालित राज्य खाद्य निगम कार्यलय में टीपीडीएस गोदाम , कंट्रोल रूम आईटी मैनेजर जैसे पद पर युवाओं को प्रतिनियुक्त किया। इस प्रतिनियुक्ति में उन्होंने विभिन्न पदों के लिए बिहार सरकार को बताया कि मानदेय कुछ इस प्रकार कंपनी के द्वारा दिया जायेगा। फोर जी के अनुसार पूर्व सूची में दर्शाये गए सूची के अनुसार आईटी मैनेजर को लगभग 43 हजार , कंट्रोल रूम ऑपरेटर को लगभग 20 हजार जबकि टीपीडीएस गोदाम पर काम करने वाले ऑपरेटर को लगभग 15 हजार तय किया गया जबकि अन्य पदों के लिए भी अन्य मानदेय तय किया गया। ल...

बिहार सरकार में न्यूनतम मजदूरी से भी कम पर काम कर रहे हैं फोर जी के कर्मी

Image
  बिहार सरकार में न्यूनतम मजदूरी से भी कम पर काम कर रहे हैं फोर जी के कर्मी राज्य खाद्य निगम फोर जी आइडेंटिटी सॉल्यूशन्स के माध्यम से कर्मियों का कर रही है उपयोग कर्मियों का विरोध करने पर कार्य से मुक्त करने की मिलती है धमकी सहरसा - एक अक्टूबर 2022 को श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम बढ़ती महंगाई को देखते हुए मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी में बृद्धि किया और यह अधिसूचना विभाग की सहमति के बाद जारी कर दिया गया। लेकिन आज तक सम्पूर्ण बिहार में विभिन राज्य खाद्य निगम के अन्तर्गत काम करने वाले फोर जी ऑपरेटर , सीआरओ सहित आई टी मैनेजर न्यूनतम मजदूरी करने को मजबूर हैं। दूसरी और अगर किसी जगह से कोई कर्मियों द्वारा आवाज उठाई जाती है तो उनको बरखास्त कर दिया जाता है। दरअशल राज्य खाद्य निगम अन्तर्गत विभिन्न जिलों में सभी टीपीडीएस गोदाम , कार्यलय एवं अन्य जगह पर फोर जी आइडेंटिटी सॉल्यूशन्स द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कर्मी कार्य करते हैं। लेकिन विभाग द्वारा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर जी डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रत्येक महीने लगभग 5153 रुपया , कंट्रोल रूम ऑपरेटर को लगभग 8579 रुपया और...