20 वर्षों की नौकरी छोड़ कूदे चुनावी में युवा प्रत्याशी जीत का कर रहे हैं दावा
20 वर्षों की नौकरी छोड़ कूदे चुनावी में युवा प्रत्याशी जीत का कर रहे हैं दावा
सहरसा - नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में बहुत प्रत्याशी अब तक आ चुके हैं लेकिन एक ऐसा प्रत्याशी जो युवा है और जिंदगी के कई सपनें उनको पूरा करना है लेकिन समाजसेवा का ऐसा नशा जो अपने नौकरी से त्यागपत्र देकर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं।
किस किस मुद्दे पर लड़ रहे हैं चुनाव
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाना
समान काम समान वेतन
पुरानी पेंशन योजना का पुनर्स्थापना
शिक्षा का राष्ट्रीयकरण और वैज्ञानिकीकरण
विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण आदि
हालांकि राज कमल को जो विचार है उनके अनुरूप अगर बुद्धिजीवी का समर्थन इनको प्राप्त होता है तो विकास का रूप रेखा जरूर तैयार होगी। बरहाल 31 मार्च को चुनाव होना है और चुनावी परिणाम के बाद ही यह तय हो पायेगा की मतदाता किसको अपना समर्थन देती हैं
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com , व्हाट्सएप 9525004966
Comments
Post a Comment