हैदराबाद की कंपनी बिहार के युवाओं का कर रही है शोषण
हैदराबाद की कंपनी बिहार के युवाओं का कर रही है शोषण
सत्र शुरू होने पर सदन में उठाऊंगा मामला - अजय सिंह एमएलसी
पटना - बिहार राज्य खाद्य निगम अन्तर्गत जिले सहित बिहार के विभिन्न जिलों में हैदराबाद की फोर जी कंपनी द्वारा युवाओं के शोषण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फोर जी आइडेंटिटी सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड , प्लॉट नंबर 330 एवं 331 रोड नंबर 79 जुबली हिल्स हैदराबाद , तेलांगना ने बिहार सरकार में राज्य खाद्य निगम के साथ एकरारनामा किया था। उन्होंने एकरारनामा के अनुसार बिहार के विभिन्न जिले में संचालित राज्य खाद्य निगम कार्यलय में टीपीडीएस गोदाम , कंट्रोल रूम आईटी मैनेजर जैसे पद पर युवाओं को प्रतिनियुक्त किया। इस प्रतिनियुक्ति में उन्होंने विभिन्न पदों के लिए बिहार सरकार को बताया कि मानदेय कुछ इस प्रकार कंपनी के द्वारा दिया जायेगा। फोर जी के अनुसार पूर्व सूची में दर्शाये गए सूची के अनुसार आईटी मैनेजर को लगभग 43 हजार , कंट्रोल रूम ऑपरेटर को लगभग 20 हजार जबकि टीपीडीएस गोदाम पर काम करने वाले ऑपरेटर को लगभग 15 हजार तय किया गया जबकि अन्य पदों के लिए भी अन्य मानदेय तय किया गया। लेकिन कंपनी ने बिहार सरकार के साथ मिलकर बिहार के युवाओं का शोषण करना शुरू कर दिया। जिस लड़के को सरकार की नजर में लगभग 15 हजार वेतन दिखाया गया वैसे लड़के के खाते में महज 5154 रुपया अब तक प्रत्येक महीने भेजा जा रहा है। कटिहार में तत्कालीन कार्य करने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि कंपनी बिहार के युवाओं का शोषण करती है। उन्होंने बताया कि आईटी मैनेजर के रूप में मैंने काम किया और प्रत्येक महीने 14 हजार रुपया कंपनी के माध्यम से खाते में भेजी जा रही थी। मुकेश कुमार ने बताया कि इस हेतु विभाग को पत्राचार भी किया तो मुझे पद से मुक्त कर दिया गया। सूत्रों स प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी लड़का अगर इस संबंध में ऊपर आवज उठाने की कोशिश करता है तो फोर जी कंपनी लड़के को बाहर का रास्ता दिखा देती है। बरहाल इस मसले पर जब विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर हरेकृष्ण जी से बात करने की कोशिश की गयी तो वो फोन उठाना मुनासिव नही समझे। वहीं जब जानकारी के अनुसार सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार ने इस मसले पर बात किये तो उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में प्रोजेक्ट मैनेजर साहब ही कुछ बता पायेगें। वहीं कोशी के एमएलसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अगले सत्र में सदन में इस मामले को उठाऊंगा। हालांकि बिहार के युवाओं का शोषण हो रहा है और जब तक बिहार के मुख्यमंत्री इस और ध्यान नही देगें तब तक कुछ इसी तरह हैदराबाद की कंपनी बिहार के युवाओं का शोषण करती रहेगी।
अमलेश आनंद - पटना
Comments
Post a Comment