बिहार विधान परिषद चुनाव कितने मतदाता और कितना मतदान केंद्र

 बिहार विधान परिषद चुनाव कितने मतदाता और कितना मतदान केंद्र

सहरसा - कोशी शिक्षक निवार्चन का आज मतदान शुरू हो गया है और जिले के 11 मतदान केंद्रों पर 1404 मतदाता अपना मत डालेगें। जिले में 11 मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें नगर में 586 , कहरा में 124 , सौरबाजार  78 , सत्तरकटैया 96 , नवहट्टा 41 , महिषी 123 , सिमरीबख्तियारपुर 96 , पतरघट 55 , बनमा इटहरी 21 , सोनवर्षा 149 एवं सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत 35 मतदाता हैं।

जानकारी के अनुसार कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है। आज के इस चुनाव में विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत 48 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे हैं और आज के मतदान की मतगणना 05 अप्रेल को होगी। 

08 उम्मीदवारों ने कटवाया था एनआर

नूतन कुमारी झा , मतदाता

कोशी शिक्षक निर्वाचन के लिए जानकारी के अनुसार 08 प्रत्याशी ने एनआर कटवाया था। इसमें निवर्तमान कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार पूर्णिया से उमाशंकर यादव, कटिहार के राजकमल, भागलपुर के योगेंद्र महतो, कटिहार के संजीव कुमार झा व खगड़िया के संजीव कुमार व इन्द्रजीत कुमार शामिल हैं। अब मतगणना के बाद ही निर्णय हो पायेगा की बुद्धिजीवी मतदाता किसको अपना प्रतिनिधि के रूप में चयन करती है। मत डालने पहुँची मतदाता नूतन कुमारी झा ने बताया कि हम लोग वैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहते हैं जो वित्त रहित शिक्षकों का कल्याण करे।

राजीब झा - सहरसा 

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns