Posts

Showing posts from May, 2023

बैन प्रिया को आर्थिक सहयोग के साथ मिल रहा मत का आस्वासन

Image
  बैन प्रिया को आर्थिक सहयोग के साथ मिल रहा मत का आस्वासन   मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया को खोइछा में चुनाव लड़ने हेतु जनता का मिल रहा आशीर्वाद सहरसा - नगर निगम चुनाव अपने चरम पर है लेकिन मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया को नगर निगम की जनता अर्थ दान के साथ मतदान का पूर्ण आस्वासन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मालूम को की आगामी 09 जून को नगर निगम चुनाव का मतदान होगा और 11 जून को मतगणना होगा।  नगर निगम की जनता इस चुनाव में 46 वार्ड पार्षद,01 मेयर और 01 उपमेयर का चुनाव करेगी। लेकिन इस चुनाव में सैकड़ों प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। विदित हो कि आमजन के नेता रहे भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा अपने पत्नी बैन प्रिया को मेयर की चुनाव में उतरना चाहते थे लेकिन उनका असामयिक निधन हो गया। झा के निधनोपरांत उनकी पत्नी अपने पति के सपनो को साकार करने आमजन की नेत्री बनकर चुनावी मैदान में उतर गयी। जननेता संजीव झा के सपनों को करेगें साकार वैसे इस चुनाव में दर्जनों उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और निर्णय नगर निगम के जनता पर निर्भर है। नगर निगम की जनता किसको अपना सत्ता देती है यह तो मतदान उपरांत मतगणना ...

अजीबोगरीब - गाँव का दूल्हा और गाँव की ही दुल्हन

Image
  अजीबोगरीब - गाँव का दूल्हा और गाँव की ही दुल्हन नव विवाहिता जोड़ी सहरसा - जिले का ऐसा अनोखा गाँव जहां, गाँव का दूल्हा और गाँव की ही दुल्हन। जिला मुख्यालय से महज 05 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित नव गठित नगर पंचायत बनगाँव जो कल तक तीन पंचायत यथा बनगाँव पूर्वी , बनगाँव पश्चमी और बनगाँव उत्तरी के रूप में एक गाँव समाहित था। विद्वानों की माने तो बीते समय पहले बनगाँव का नाम वनग्राम था जिनका नाम बदलते बदलते बनगाँव हो गया।  संत नाथ बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाँई का है गाँव पर आशीर्वाद विद्वानों की माने तो बनगाँव वासियों पर संत नाथ बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाँई की महान कृपा हमेशा बरसती रहती है। इस गाँव से लगभग हर वर्ष दर्जनों युवा सरकार के उच्य पद पर काबिज होते हैं। यहीं नही इस गाँव में आज के समय कई आईएएस , आईपीएस और आईएफएस पद पर काबिज है और सरकार के महत्वपूर्ण विभागों का संचालन कर रहे हैं। जबकि अन्य देशों की अगर बात करें तो विश्व के लगभग देशों में बनगाँव के लोग रोजगार और ऊंचे पदों पर मिल जाते हैं।  दूल्हा मिहिर झा दुल्हन रूपम कुमारी गाँव का दूल्हा और गाँव की दुल्हन बनगाँव सहरसा जिले...