अजीबोगरीब - गाँव का दूल्हा और गाँव की ही दुल्हन

 अजीबोगरीब - गाँव का दूल्हा और गाँव की ही दुल्हन

नव विवाहिता जोड़ी

सहरसा - जिले का ऐसा अनोखा गाँव जहां, गाँव का दूल्हा और गाँव की ही दुल्हन। जिला मुख्यालय से महज 05 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित नव गठित नगर पंचायत बनगाँव जो कल तक तीन पंचायत यथा बनगाँव पूर्वी , बनगाँव पश्चमी और बनगाँव उत्तरी के रूप में एक गाँव समाहित था। विद्वानों की माने तो बीते समय पहले बनगाँव का नाम वनग्राम था जिनका नाम बदलते बदलते बनगाँव हो गया। 

संत नाथ बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाँई का है गाँव पर आशीर्वाद

विद्वानों की माने तो बनगाँव वासियों पर संत नाथ बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाँई की महान कृपा हमेशा बरसती रहती है। इस गाँव से लगभग हर वर्ष दर्जनों युवा सरकार के उच्य पद पर काबिज होते हैं। यहीं नही इस गाँव में आज के समय कई आईएएस , आईपीएस और आईएफएस पद पर काबिज है और सरकार के महत्वपूर्ण विभागों का संचालन कर रहे हैं। जबकि अन्य देशों की अगर बात करें तो विश्व के लगभग देशों में बनगाँव के लोग रोजगार और ऊंचे पदों पर मिल जाते हैं। 

दूल्हा मिहिर झा दुल्हन रूपम कुमारी

गाँव का दूल्हा और गाँव की दुल्हन

बनगाँव सहरसा जिले का एक ऐसा गाँव है जहां सबसे अधिक ब्राह्मण है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि सभी ब्राह्मण अलग-अलग मूल और गोत्र है जिस कारण गाँव के दूल्हा और गाँव के ही दुल्हन की जोड़ी बन जाती है। 

दूल्हा दुल्हन की कुछ विवरणी

1. दूल्हा ,मिहिर कुमार झा , बनगाँव पूरब टोला एवं दुल्हन रूपम कुमारी बनगाँव पश्चिम टोला गोत्र और मूल अलग-अलग

2. कविता कुमारी बनगाँव पश्चिम टोला शिशिर कुमार झा बनगाँव पूरब टोला

3. राजेश कुमार बनगाँव लंका बाग सिंटू देवी बनगाँव दक्षणी टोला बाबाजी कुटी

4. रवि खां बनगाँव पुवारी टोला और राधिका कुमारी बनगाँव ठाकुर पट्टी

5. शिवशंकर झा अधिवक्ता बनगाँव पूरब टोला सोनी कुमारी पूरब टोला और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस दूल्हा और दुल्हन का घर ठीक आमने सामने है।

6. मोहन झा बनगाँव पूरब टोला स्नोखरी बंगला और सीता देवी दक्षिण टोला 

आगामी 12 मई को गाँव के दूल्हा और गाँव के दुल्हन की बनने वाली जोड़ी

वहीं इसी आगामी 12 मई 2023 को बनगाँव पश्चिम टोला निवासी भवनाथ मिश्र उर्फ टूना मिश्र के पुत्र अनुज कश्यप जो दरोगा में है उनका शादी बनगाँव के दक्षणी वारी टोला निवासी जूही कुमारी से होने वाला है।इस तरह से अनगिनत दूल्हा दुल्हन है जिनका गाँव में ही शादी हुआ है और वर्तमान सुभ लग्न में कितने ऐसे दूल्हा दुल्हन है जिनकी शादी तय है और इसी लग्न में होनी है।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप 9525004966

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें