बैन प्रिया को आर्थिक सहयोग के साथ मिल रहा मत का आस्वासन

 बैन प्रिया को आर्थिक सहयोग के साथ मिल रहा मत का आस्वासन


 मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया को खोइछा में चुनाव लड़ने हेतु जनता का मिल रहा आशीर्वाद

सहरसा - नगर निगम चुनाव अपने चरम पर है लेकिन मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया को नगर निगम की जनता अर्थ दान के साथ मतदान का पूर्ण आस्वासन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मालूम को की आगामी 09 जून को नगर निगम चुनाव का मतदान होगा और 11 जून को मतगणना होगा।  नगर निगम की जनता इस चुनाव में 46 वार्ड पार्षद,01 मेयर और 01 उपमेयर का चुनाव करेगी।

लेकिन इस चुनाव में सैकड़ों प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। विदित हो कि आमजन के नेता रहे भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा अपने पत्नी बैन प्रिया को मेयर की चुनाव में उतरना चाहते थे लेकिन उनका असामयिक निधन हो गया। झा के निधनोपरांत उनकी पत्नी अपने पति के सपनो को साकार करने आमजन की नेत्री बनकर चुनावी मैदान में उतर गयी।

जननेता संजीव झा के सपनों को करेगें साकार

वैसे इस चुनाव में दर्जनों उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और निर्णय नगर निगम के जनता पर निर्भर है। नगर निगम की जनता किसको अपना सत्ता देती है यह तो मतदान उपरांत मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें