मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया के पैदल यात्रा में उमड़ी जनता की सैलाब
मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया के पैदल यात्रा में उमड़ी जनता की सैलाब सहरसा - सहरसा नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है और इसी कड़ी में मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया के समर्थन में मंगलवार को अपार जनसैलाब उमड़ा। मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया अपने चुनावी प्रचार के लिए पैदल यात्रा पर निकली और नगर निगम क्षेत्र में कारवां बनता गया और कारवां जनसैलाब के रूप में बदल गया। हालांकि मेयर पद के लिए दो दर्जन से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में है लेकिन बैन प्रिया को नगर निगम में अपार समर्थन की बात सामने आ रही है। हालांकि आज शाम चुनावी प्रचार का शोर थम जायेगा और 09 जून को सुबह 07 बजे से मतदान शुरू होगा और 11 जून को चुनाव का परिणाम आयेगा तब पता चल पायेगा की नगर निगम की जनता किस को अपना मेयर पद सौंपती है। बैन प्रिया के जनसैलाब में शामिल विजय वसंत , पंकज ठाकुर , रमन ठाकुर , पंकज पाठक , रोहित झा आदि ने बताया कि यह जनता का विस्वास है। श्रधेय संजीव झा एक ऐसे कोशी के जननेता हुए जिनको की जनता जाति पार्टी से उठकर प्यार किया। आज उनकी पत्नी मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया को भी सभी वर्गों के जनता क...